द लोकतंत्र : समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनीष सिंह ने मुसहरी में मासूम बेटियों और परिवार पर हुए अत्याचार, भू माफियाओं व गुंडों के बढ़ते हौसलों और यूपी में व्याप्त जंगलराज को लेकर भाजपा की डबल इंजन सरकार पर निशाना साधा। मनीष सिंह ने कहा कि एक तरफ भाजपा ‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ’ की बात करती है दूसरी तरफ इन्हीं बेटियों का घर गिरवा रही है। यूपी में कानून व्यवस्था बेपटरी हो गयी है और पुलिस प्रशासन पर दबंगो और भू माफियाओं का कंट्रोल है।
यूपी में ‘कानून व्यवस्था’ धराशायी
मनीष सिंह ने जिले की पथरदेवा विधानसभा के थाना रामपुर कारखाना के मुसहरी गांव में अंशु यादव का घर पुलिस की मौजूदगी में गिराए जाने पर रोष जताया। उन्होंने कहा बेटियों द्वारा न्याय की गुहार लगाये जाने के बावजूद उनकी नहीं सुनी गयी। यह दर्दनाक और शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था धराशायी हो गई है। भू माफिया और गुंडे सत्ता के संरक्षण में आम लोगों पर अत्याचार कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी प्रदेश में बेपटरी हो चुकी कानून व्यवस्था व बढ़ रहे जंगलराज को लेकर अपनी चिंता साझा कर चुके हैं साथ ही भाजपा की डबल इंजन सरकार की मौजूदा कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन सरकार को आम जनता की समस्याओं से कोई फर्क नहीं पड़ रहा।
कृषि मंत्री इस घटना पर मौन क्यों?
सपा प्रवक्ता ने कहा कि मुसहरी में जिस तरह से पुलिस-प्रशासन ने दबंग अंगद राव के दबाव में उसके इशारे पर खुद वहां खड़े रहकर अंशु यादव का घर गिरवाने की साजिश की है उससे स्पष्ट है कि सत्ता का नशा और अहंकार किस तरह भाजपा पर हावी है। क्षेत्रीय विधायक और कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही पर निशाना साधते हुए सपा प्रवक्ता ने कहा कि कृषि मंत्री जी इस घटना पर मौन क्यों हैं? क्या उनके पास इतना भी समय नहीं है कि वो बेटियों की गुहार सुन सकें? उनको ये याद रखना चाहिए की यहाँ के लोगों ने ही उन्हें जितवा कर विधानसभा में भेजा है जिससे वो मंत्री बने हैं।
यह भी पढ़ें : देवरिया का यह सॉफ्टवेयर इंजीनियर है प्रकृति प्रेमी, पर्यावरण संरक्षण हेतु शुरू की अनोखी मुहीम
उन्होंने निशाना साधते हुए कहा आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी भाजपा की डबल इंजन सरकार सत्ता के नशे और अहंकार में इतना चूर है कि उसे न तो आम जनता दिख रही है, न उनका दुःख और न ही इन मासूम बेटियों की गुहार सुनाई दे रही है। भाजपा व उसके नेता शायद ये भूल गये हैं कि इसी देवतुल्य जनता ने उसे सत्ता सौंपी है लेकिन लगातार बढ़ रही अराजक स्थिति और अत्याचार कि वजह से यही जनता गुंडे-माफियाओं की इस अहंकारी सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है।
सपा प्रवक्ता ने सरकार को चेताते हुआ कहा कि अहंकार छोड़ कर सरकार तुरंत इस मामले का संज्ञान ले और मासूम बेटियों का घर गिराने वाले अत्याचारियों पर फ़ौरन कठोर कार्रवाई करे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।