Local News

अंतरराष्ट्रीय करियर छोड़ आकर्षिका शर्मा ने अब हरिलोक वार्ड की सेवा में ख़ुद को किया समर्पित

Leaving her international career, Akarshika Sharma has now dedicated herself to the service of Harilok Ward

द लोकतंत्र / हरिद्वार : हरिद्वार नगर निगम चुनाव में हरिलोक वार्ड नंबर 60 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में आकर्षिका शर्मा ने अपनी दावेदारी पेश की है। अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस में सात साल तक एक सफल करियर और आरामदायक जीवनशैली को त्यागकर उन्होंने अपने क्षेत्र की सेवा का संकल्प लिया है। हरिद्वार में जन्मी और पली-बढ़ी आकर्षिका ने एमबीए और कानून की पढ़ाई पूरी करने के बाद एयर इंडिया और विस्तारा में कार्य किया। उनका कहना है कि असली नेतृत्व वही होता है, जो जनता के बीच रहकर उनकी जरूरतों को समझे और समाधान करे। वर्तमान में वीमेन इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (WICCI) दिल्ली युवा परिषद की अध्यक्ष के रूप में उन्होंने महिलाओं और युवाओं के सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं लागू की हैं।

कथक नृत्य में प्रशिक्षित आकर्षिका ने हरिद्वार में सांस्कृतिक जागरूकता के लिए कई प्रयास किए हैं। उनका मानना है कि समाज का विकास तभी संभव है जब आधुनिकता और संस्कृति का संतुलन बना रहे। उनके चुनाव चिन्ह ‘हवाई जहाज’ को विकास की उड़ान का प्रतीक बताते हुए उन्होंने कहा कि यह चुनाव हरिलोक की आकांक्षाओं और विश्वास की जीत होगी।

एयरलाइंस था करियर, चुनाव चिन्ह भी मिला है ‘हवाई जहाज़’

चुनावी मैदान में उतरते हुए आकर्षिका ने अपनी प्राथमिकताओं को स्पष्ट किया है। उनका फोकस हरिलोक में बुनियादी सुविधाओं जैसे पानी, बिजली और सड़कों की समस्याओं का स्थायी समाधान करना है। इसके साथ ही वे युवाओं और महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने, शिक्षा और कौशल विकास को प्रोत्साहित करने और पारदर्शी एवं भ्रष्टाचारमुक्त प्रशासन सुनिश्चित करने की दिशा में काम करना चाहती हैं। उनका चुनाव चिन्ह ‘हवाई जहाज’ विकास और प्रगति की उड़ान का प्रतीक है।

आकर्षिका शर्मा ने अपनी अपील में कहा कि यह चुनाव केवल उनकी जीत के लिए नहीं, बल्कि हरिलोक के हर नागरिक की आकांक्षाओं और विश्वास की जीत के लिए है। उन्होंने जनता से आग्रह किया है कि वे इस बदलाव के अभियान में उनका साथ दें और हरिलोक को ऐसा आदर्श क्षेत्र बनाने में मदद करें, जिस पर हर किसी को गर्व हो।

आकर्षिका की प्राथमिकताएं पानी, बिजली, सड़कों की समस्याओं का समाधान, युवाओं और महिलाओं के लिए रोजगार, शिक्षा और कौशल विकास के साथ भ्रष्टाचारमुक्त प्रशासन को लेकर हैं। उन्होंने जनता से अपील की है कि इस बदलाव के अभियान में उनका साथ दें और हरिलोक को आदर्श वार्ड बनाने के उनके संकल्प को मजबूत करें।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Yogi Adityanath
Local News

यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, 14 आईपीएस अफसरों के तबादले

द लोकतंत्र : उत्तर प्रदेश में फिर से बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है।
Ravi-Tripathi-Deoria
Local News

जनपद देवरिया के रवि त्रिपाठी ताइक्वांडो हॉल ऑफ फेम इण्डिया अवार्ड-2023 से सम्मानित

द लोकतंत्र : बीते 02 अगस्त कोलखनऊ में एक होटल में ताइक्वांडो फडरेशन ऑफ इण्डिया की 47वीं वर्षगांठ का समोराह