द लोकतंत्र: राजधानी के इंदिरा नगर इलाके में नारियल पानी बेचने वाले युवक की रहस्यमयी हत्या का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। 22 वर्षीय मनोज की 19 जून की रात पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने पहले इसे ब्लाइंड मर्डर मानकर जांच शुरू की थी, लेकिन अब सामने आया है कि इस वारदात के पीछे 10 साल पुरानी एक निजी रंजिश थी।
10 साल पुरानी दुश्मनी बना हत्या की वजह
मुख्य आरोपी सोनू कश्यप ने पुलिस को बताया कि उसने यह हत्या अपनी मां से हुई मारपीट का बदला लेने के लिए की। वर्ष 2015 में मनोज ने सोनू की मां से किसी विवाद में मारपीट की थी, जिसके खिलाफ एक एनसीआर दर्ज हुई थी। तभी से सोनू के मन में बदले की आग सुलग रही थी।
पार्टी में झूमता आरोपी, CCTV से हुई पहचान
वारदात के बाद पुलिस ने करीब 150 CCTV फुटेज खंगाले और मोबाइल सर्विलांस की मदद से जांच की। एक फुटेज में एक युवक ऑरेंज ‘डेविल’ प्रिंट वाली टी-शर्ट में भागता दिखा। बाद में इसी टी-शर्ट में आरोपी सोनू की सोशल मीडिया फोटो भी मिली, जिसमें वह पार्टी में झूम रहा था। यह वही पार्टी थी जो हत्या के बाद आरोपियों ने मिलकर सेलिब्रेट की थी।
प्लानिंग और हमला
पुलिस के मुताबिक, सोनू कश्यप ने चार दोस्तों सन्नी कश्यप, सलामू, रंजीत कुमार और रहमत अली को अपने साथ मिलाया। सभी ने मिलकर योजना बनाई और तय किया कि मनोज की दुकान बंद होने के बाद हमला किया जाएगा। सलामू ने रॉड लाने की जिम्मेदारी ली, जबकि बाकी आरोपी पीछा करते रहे।
जैसे ही मनोज ठेला समेटकर घर के लिए निकला, सभी आरोपियों ने उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। घायल मनोज को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
CCTV, सोशल मीडिया और मोबाइल लोकेशन से मिला सुराग
इंदिरा नगर पुलिस ने वारदात की तह तक जाने के लिए सभी तकनीकी उपाय अपनाए। CCTV फुटेज, मोबाइल लोकेशन और सोशल मीडिया स्कैनिंग से सोनू की पहचान हुई। जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने इंकार किया, लेकिन उसके साथियों ने हत्या की बात कबूल ली।
गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई
रविवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी सोनू कश्यप सहित सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।