द लोकतंत्र/ अयोध्या : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्रीधाम अयोध्या ने सेवा और मानवता की मिसाल पेश की। कल्याणम करोति लखनऊ द्वारा संचालित श्री दीनबंधु नेत्र चिकित्सालय में ‘वॉइस ऑफ स्पेशल एबल्ड पीपल’ (VOSAP) के संस्थापक अध्यक्ष और दिव्यदृष्टि के संवाहक प्रणव देसाई के आर्थिक सहयोग से अप्रैल में शुरू हुआ निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर अपने लक्ष्य तक पहुँचा। संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि इस ऐतिहासिक अभियान में 1500 निर्धन नेत्र रोगियों की सफल शल्य चिकित्सा कर उन्हें दृष्टि प्रदान की गई।
बताते चलें कि प्रणव देसाई जो ‘वॉइस ऑफ स्पेशल एबल्ड पीपल’ (VOSAP) के संस्थापक अध्यक्ष हैं वे वर्षों से दृष्टिहीन और दृष्टिबाधित जनों के लिए कार्यरत हैं, इससे पहले भी अयोध्या में आयोजित शिविरों के माध्यम से 5000 से अधिक रोगियों की दृष्टि बहाल कर चुके हैं। इस वर्ष भी, प्रचंड गर्मी, संसाधनों की कमी और कठिन परिस्थितियों के बावजूद उनका अटूट विश्वास और सतत मार्गदर्शन इस अभियान की रीढ़ बना।
14 अगस्त 2025 तक कुल 12094 व्यक्तियों की नेत्र जांच
अभियान के दौरान 14 अगस्त 2025 तक कुल 12094 व्यक्तियों की नेत्र जांच की गई। इनमें 815 महिलाएँ और 704 पुरुष शामिल थे, जिनका उपचार और ऑपरेशन पूरी तरह निशुल्क हुआ। इंडियन ऑयल से प्राप्त सचल नेत्र परीक्षण वाहन के माध्यम से 4775 लोगों की जांच की गई, जबकि 557 लाभार्थियों को अत्यंत रियायती दर पर चश्मे प्रदान किए गए। सभी आवश्यक दवाइयाँ भी निःशुल्क वितरित की गईं।
अभियान की पूर्णाहुति और ध्वजारोहण समारोह में पूज्य कमल नयन दास शास्त्री जी ने इस सेवा को मानवता का सच्चा धर्म बताया। उन्होंने कहा, किसी निर्धन के अंधकारमय जीवन में पुनः प्रकाश भरना ही सच्चा धर्म है। यह सेवा, यह पुण्य और यह करुणा, मानवता की सर्वोच्च साधना है। उन्होंने श्री प्रणव देसाई, VOSAP, कल्याणम करोति और दीन बंधु नेत्र चिकित्सालय की टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह कार्य समाज के लिए प्रेरणा का दीपस्तंभ है।