द लोकतंत्र: पटना के मशहूर पारस अस्पताल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब चार हथियारबंद अपराधी आईसीयू में घुसकर एक गैंगस्टर की दिनदहाड़े हत्या कर भाग निकले। यह घटना अस्पताल के कमरा नंबर 209 में हुई जहां पैरोल पर भर्ती चंदन मिश्रा का इलाज चल रहा था। पूरी घटना मात्र 25 सेकंड में अंजाम दी गई, और इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि चारों अपराधी बेहद बेखौफ अंदाज में हथियार लहराते हुए आईसीयू के भीतर दाखिल होते हैं और चंदन मिश्रा को गोली मारकर फरार हो जाते हैं। पुलिस ने चंदन के कमरे से 12 खोखे बरामद किए हैं जो यह दर्शाते हैं कि वारदात कितनी बेरहमी से की गई।
चंदन मिश्रा, जो बक्सर का रहने वाला था, केसरी नामक व्यक्ति की हत्या के आरोप में बेऊर जेल में बंद था। पैरोल पर इलाज के लिए वह अस्पताल में भर्ती था। पटना के एसएसपी कार्तिक के शर्मा ने बताया कि यह पूरी घटना गैंगवार का परिणाम है। चंदन मिश्रा एक कुख्यात अपराधी था और उसके विरोधी गुट ने इस हमले को अंजाम दिया है। पुलिस को अपराधियों की पहचान हो चुकी है और जल्द ही गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।
पुलिस के अनुसार, चंदन मिश्रा का नाम कई संगीन अपराधों में शामिल रहा है। बक्सर में उसका और शेरू नामक अपराधी का गैंग वॉर काफी चर्चित रहा है। माना जा रहा है कि इसी रंजिश के चलते चंदन की हत्या की गई है। पुलिस को शक है कि इस हत्या के पीछे शेरू गुट का हाथ है।
इस घटना के बाद अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। आखिर कैसे चार अपराधी आसानी से अस्पताल में घुस गए और आईसीयू में एक गैंगस्टर को मारकर भाग निकले। पुलिस ने अब तक अस्पताल के गार्ड समेत 12 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
यह घटना न केवल बिहार की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि अस्पतालों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता बढ़ा देती है।