द लोकतंत्र : श्रीराम नगरी अयोध्या को मोतियाबिंद मुक्त बनाने का संकल्प अब एक जनआंदोलन का रूप ले रहा है। वॉइस ऑफ स्पेशली एबल्ड पीपल (VoSAP), USA के संस्थापक और समाजसेवी प्रणव देसाई के आर्थिक सहयोग से 1500 नेत्र रोगियों के निःशुल्क ऑपरेशन का लक्ष्य लेकर एक विशेष नेत्र शिविर का आयोजन किया गया है।
यह शिविर कल्याणम करोति, लखनऊ एवं श्री मणिराम दास छावनी सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में श्री दीन बंधु नेत्र चिकित्सालय में 5 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा। शिविर का उद्घाटन परम पूज्य महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास शास्त्री ने हजारों नेत्र रोगियों की उपस्थिति में किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, भारत में श्रीराम की नगरी को मोतियाबिंद मुक्त कराने का संकल्प कोई दानवीर ही ले सकता है। प्रणव देसाई जैसे व्यक्तित्व का यह योगदान सिर्फ दान नहीं, बल्कि सच्चे अर्थों में धर्म है।”
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे काशी के दंडी स्वामी अवधेशाश्रम जी महाराज ने कहा, अमेरिका में रहते हुए भी प्रणव देसाई भारत की सेवा में समर्पित हैं। उनका यह कार्य समाज सेवा की परंपरा में एक नई मिसाल है। गौरतलब है कि बीते वर्ष भी VoSAP के सहयोग से लगभग 4000 मोतियाबिंद ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न कराए गए थे। इस बार का शिविर विशेष रूप से दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को समर्पित है।
बताते चलें, प्रणव देसाई, जो स्वयं दिव्यांग हैं, ने अपने अनुभवों को शक्ति में बदलते हुए वैश्विक मंच पर भारत का नाम रोशन किया है। उन्होंने यह साबित किया है कि दिव्यांगता कोई बाधा नहीं, बल्कि एक नई दिशा हो सकती है। शिविर के उद्घाटन अवसर पर कल्याणम करोति संस्था के महामंत्री राष्ट्र गौरव, चिकित्सालय के उप प्रबंधक, वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक और संत आसाराम जी के कई प्रमुख अनुयायी भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में भाजपा अयोध्या के एनजीओ प्रकोष्ठ के प्रमुख सुनील दुबे और वरिष्ठ पत्रकार संजय शुक्ला को महंत कमल नयन दास द्वारा सम्मानित किया गया। शिविर आयोजन के लिए चिकित्सालय प्रबंधन प्रमुख यू.डी. मिश्रा ने सभी अतिथियों का आभार जताया।