द लोकतंत्र/ लखनऊ ब्यूरो : भारत में स्वास्थ्य सुविधाओं की चुनौतीपूर्ण स्थिति किसी से छिपी नहीं है, विशेषकर नेत्र स्वास्थ्य के क्षेत्र में। ग्रामीण इलाकों में तो हालात और भी चिंताजनक हैं, जहां संसाधनों की कमी, जागरूकता का अभाव और आर्थिक सीमाएं लोगों को समय पर नेत्र परीक्षण और इलाज से वंचित कर देती हैं। ऐसे दौर में गोंडा जिले में नेत्र स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सोमवार को ‘श्री दीन बंधु नेत्र परीक्षण केंद्र’ का विधिवत उद्घाटन किया गया।
यह केंद्र विशेष रूप से ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए खोला गया है, जहां नेत्र परीक्षण, आवश्यक दवाएं और पढ़ने वाले चश्मे नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। समाजसेवी श्री संजय जायसवाल की प्रेरणा और ‘कल्याणम करोति’ संस्था के सहयोग से स्थापित इस सेवा केंद्र ने पहले ही दिन 119 मरीजों की जांच की। इनमें से 39 मरीजों को मोतियाबिंद से ग्रसित पाए जाने पर अयोध्या स्थित नेत्र चिकित्सालय में ऑपरेशन हेतु रेफर किया गया।
मंडलायुक्त श्री शशि भूषण लाल सुशील ने किया उद्घाटन
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मंडलायुक्त श्री शशि भूषण लाल सुशील ने केंद्र की सराहना करते हुए इसे एक ‘मॉडल प्रोजेक्ट’ बताया, जिसे अन्य जिलों में भी लागू किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसी सामाजिक पहलें सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का सशक्त पूरक बन सकती हैं। श्री संजय जायसवाल ने बताया कि यह केंद्र केवल प्राथमिक परीक्षण तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि गंभीर नेत्र रोगों से पीड़ित मरीजों को अयोध्या स्थित अस्पताल भेजा जाएगा, जहां अब तक 2.4 लाख से अधिक लोगों की सफल नेत्र सर्जरी की जा चुकी है।
यह भी पढ़ें : तेजप्रताप की वायरल तस्वीर के बाद पत्नी ऐश्वर्या राय का फूटा दर्द, पूछा- सब जानते थे फिर मेरी ज़िंदगी क्यों बर्बाद की?
इस सेवा प्रयास के पीछे आध्यात्मिक प्रेरणा भी जुड़ी हुई है। उद्घाटन अवसर पर मौजूद महंत कमल नयन शास्त्री जी ने कहा, नेत्र सेवा केवल चिकित्सा नहीं, बल्कि यह सामाजिक चेतना और आध्यात्मिक जिम्मेदारी का प्रतीक है। नर सेवा ही नारायण सेवा है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यह केंद्र जिले के हजारों नेत्र रोगियों के लिए आशा की नई किरण बनकर सामने आया है। आयोजन में क्षेत्र के गणमान्य लोगों की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही।
केंद्र प्रबंधन की ओर से जानकारी दी गई कि ‘श्री दीन बंधु नेत्र परीक्षण केंद्र’ अब नियमित रूप से कार्य करेगा और प्रत्येक सप्ताह दर्जनों जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त सेवाएं प्रदान करने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ेगा।