Advertisement Carousel
Local News

Uttarakhand Srinagar News: मुस्लिम बुजुर्ग से मारपीट, जबरन लगवाए नारे, तीन आरोपी गिरफ्तार

the loktantra

द लोकतंत्र: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर में स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के दिन एक मुस्लिम बुजुर्ग व्यक्ति के साथ मारपीट की घटना ने पूरे प्रदेश को हिला दिया है। तीन युवकों ने 62 वर्षीय बुजुर्ग रिजवान से जबरन ‘भारत माता की जय’ और ‘जय श्रीराम’ के नारे लगवाने की कोशिश की। जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपियों ने उन्हें पीटा और उनकी दाढ़ी खींची। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

घटना कैसे हुई?
जानकारी के मुताबिक, रिजवान उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के छुटमलपुर गांव के रहने वाले हैं और रेलवे में ब्लगर गाड़ी चलाने का काम करते हैं। घटना तब हुई जब वे श्रीनगर के बद्रीनाथ धारा देवी मार्ग पर एक ढाबे पर चाय पीने रुके थे। इसी दौरान तीन युवकों ने उनसे जबरन नारे लगाने को कहा। पहले उन्होंने “भारत माता की जय” कहा, लेकिन “जय श्रीराम” बोलने से इंकार किया। इस पर आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस घटना से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए। वीडियो सामने आने के बाद उत्तराखंड पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और तीनों आरोपियों की पहचान की। गिरफ्तार युवकों की पहचान मुकेश भट्ट (ऋषिकेश निवासी), मनीष (श्रीनगर निवासी) और नवीन भंडारी (उत्तरकाशी निवासी) के रूप में हुई।

पुलिस ने भेजा जेल
पुलिस ने आरोपियों पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया। उत्तराखंड पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि “देवभूमि में गुंडागर्दी की कोई जगह नहीं है। ऐसे लोगों की जगह सिर्फ जेल है।” साथ ही लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील भी की।

पीड़ित का बयान
इस घटना से आहत रिजवान घर लौटने के बाद मीडिया से बोले कि वे पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं। उनके अनुसार आरोपियों पर गंभीर धाराएं लगाई जानी चाहिए थीं। उन्होंने आशंका जताई कि यदि वे दोबारा काम पर गए तो उनके साथ फिर से कुछ गलत हो सकता है।

राजनीतिक प्रतिक्रिया
सपा विधायक उमर अली खान ने रिजवान से मुलाकात की और कहा कि सरकार को पीड़ित को सुरक्षा और न्याय देना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की कि आरोपियों पर और सख्त कार्रवाई की जाए।

यह घटना एक बार फिर समाज में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की आवश्यकता पर सवाल खड़े करती है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Yogi Adityanath
Local News

यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, 14 आईपीएस अफसरों के तबादले

द लोकतंत्र : उत्तर प्रदेश में फिर से बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है।
Ravi-Tripathi-Deoria
Local News

जनपद देवरिया के रवि त्रिपाठी ताइक्वांडो हॉल ऑफ फेम इण्डिया अवार्ड-2023 से सम्मानित

द लोकतंत्र : बीते 02 अगस्त कोलखनऊ में एक होटल में ताइक्वांडो फडरेशन ऑफ इण्डिया की 47वीं वर्षगांठ का समोराह

This will close in 0 seconds