द लोकतंत्र / देवरिया : जनपद देवरिया अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र रामपुर कारखाना में आयोजित ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम में स्थानीय भाजपा विधायक सुरेंद्र चौरसिया शामिल हुए। ग्रामसभा सिसवां में आयोजित कार्यक्रम में विशेष कैंप के माध्यम से ग्रामवासियों को सरकार की लाभार्थीपरक योजनाओं से जोड़ा गया।
स्थानीय विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने इस अवसर पर केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में नागरिकों को जानकारी दी। साथ ही उपस्थित जनसमूह को ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ की शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने सामुदायिक कल्याण और सक्रिय भागीदारी की सामूहिक भावना के साथ प्रत्येक व्यक्ति को सशक्त बनाने का लक्ष्य रखा है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा कल्याणकारी योजनाओं से जन जन को जोड़ने का मंच
बता दें, देशभर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत कार्यक्रम हो रहे हैं। इस यात्रा का उद्देश्य केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और नीतियों के बारे में जागरूकता फैलाना एवं प्रमुख सरकारी योजनाओं की शत-प्रतिशत परिपूर्णता हासिल करना है। इस दौरान विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी गारंटी को आम आदमी तक पहुंचाने का संकल्प लिया है। इस यात्रा का उद्देश्य मुद्रा योजना, पीएम स्वनिधि, आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना आदि जैसी कल्याणकारी योजनाओं से जन जन को जोड़ना है।
यह भी पढ़ें : देवरिया का यह सॉफ्टवेयर इंजीनियर है प्रकृति प्रेमी, पर्यावरण संरक्षण हेतु शुरू की अनोखी मुहीम
स्थानीय विधायक ने कहा, आम आदमी के कल्याण के लिए बनाई गई योजनाएं पात्र व्यक्तियों तक पहुंचें यही केंद्र और राज्य सरकार की मंशा है। यह यात्रा, कल्याणकारी योजनाओं से जन जन को जोड़ने का मंच है। उन्होंने आगे कहा, प्रधानमंत्री जी की नीतियों और योजनाओं के माध्यम से देशभर के 80 करोड़ से अधिक लोग पीएमजीकेएवाई के तहत मुफ्त राशन का लाभ उठा रहे हैं। 4 करोड़ से अधिक लोगों को पक्के घर मिल गए हैं। 13 करोड़ से अधिक घरों को जल जीवन मिशन के तहत नल से मुफ्त पानी का कनेक्शन मिल गया है। आयुष्मान योजना से गरीबो का मुफ्त इलाज हो रहा है।