द लोकतंत्र: संत प्रेमानंद महाराज को फेसबुक के जरिए जान से मारने की धमकी मिलने के बाद साधु समाज और हिंदूवादी संगठनों में गहरा रोष देखा जा रहा है। यह मामला उस समय तूल पकड़ गया जब प्रेमानंद महाराज का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने युवाओं को मर्यादित जीवन और नैतिक आचरण अपनाने की सलाह दी थी।
प्रेमानंद महाराज ने अपने वीडियो में समाज में बढ़ते गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के चलन को लेकर चिंता जाहिर की थी और इसे भारतीय संस्कृति के खिलाफ बताया था। उन्होंने युवाओं से अपील की थी कि वे अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाएं और चरित्र निर्माण की ओर ध्यान दें।
फेसबुक पर धमकी और विवाद:
इसी वीडियो के जवाब में एक युवक ने फेसबुक पर पोस्ट कर उन्हें धमकी दी। आरोपी युवक ने कहा, “अगर वो मेरे घर की बात करता तो मैं उसका गला काट देता।” इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह बयान न केवल घृणास्पद है बल्कि संत समाज की गरिमा के विरुद्ध भी है।
संत समाज का आक्रोश:
घटना की जानकारी मिलते ही संत समाज और हिंदू संगठनों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश फलारी बाबा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “अगर कोई प्रेमानंद बाबा की ओर आंख उठाकर भी देखेगा, तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम उनकी रक्षा के लिए अपने सीने पर गोली खाने को तैयार हैं।”
महंत रामदास जी ने भी इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि गाय, कन्या और साधु, इनकी रक्षा हमारा धर्म है। “जो भी साधु समाज के खिलाफ ऐसी भाषा बोलेगा, वह समाज की नजरों में अपराधी है।”
प्रशासन से कार्रवाई की मांग:
संत समाज ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी युवक पर सख्त कार्रवाई की जाए और उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया में लाया जाए। यह मामला सोशल मीडिया पर धार्मिक स्वतंत्रता और सामाजिक मर्यादा को लेकर बहस का विषय बन गया है।