Advertisement Carousel
International Local News

क्या चोर बनेगा रे तू? महिला ने चोरी करने आए बदमाश की कर दी धुनाई, वीडियो वायरल

Will you become a thief? Woman beats up a miscreant who came to steal, video goes viral

द लोकतंत्र/ नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कभी कोई मजेदार हरकत लोगों का मनोरंजन कर देती है, तो कभी अजीबोगरीब घटनाएं सुर्खियां बन जाती हैं। इस बार जो वीडियो सामने आया है उसने लोगों को हंसी से लोटपोट कर दिया है। वीडियो में एक चोर चोरी की नीयत से घर में घुसता है, लेकिन उसकी चालाकी उसी पर भारी पड़ जाती है। महिला ऐसी टक्कर देती है कि चोर का बुरा हाल हो जाता है।

चोरी करने घुसा चोर, पर उल्टा फंस गया जाल में

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चोर बड़ी चालाकी से घर में दाखिल होता है। वह चुपके-चुपके इधर-उधर नजर दौड़ाता है और मौका तलाशता है ताकि चोरी को अंजाम दे सके। तभी उसकी नजर घर में मौजूद महिला पर पड़ती है। उसे लगता है कि महिला अकेली है, उसे आसानी से धमकाकर काबू में कर लेगा। लेकिन कहानी में यहीं से आता है जबरदस्त ट्विस्ट।

जैसे ही चोर महिला को डराने की कोशिश करता है, महिला का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। पल भर में स्थिति उलट जाती है और महिला उसी चोर पर टूट पड़ती है। वीडियो में साफ दिखता है कि महिला ने चोर को जमीन पर गिरा दिया और उसकी ताबड़तोड़ धुनाई शुरू कर दी। हालात ऐसे हो गए कि चोर की सारी हेकड़ी निकल गई और बचने के लिए छटपटाने लगा। लेकिन महिला के सामने उसकी एक न चली।

मदद करने आया शख्स भी नहीं रोक पाया

इसी बीच घर का एक सदस्य वहां पहुंचता है और चोर को छुड़ाने की कोशिश करता है। लेकिन महिला का गुस्सा कम होने का नाम ही नहीं लेता। वह चोर को छोड़ने को तैयार ही नहीं होती। महिला की ताकत और गुस्से के सामने चोर पूरी तरह निढाल पड़ जाता है। यह नजारा देखकर दर्शक अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे।

यह वीडियो @PicturesFoIder नामक एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों यूजर्स लाइक और कमेंट कर रहे हैं। कुछ ही घंटों में यह वीडियो जंगल की आग की तरह फैल गया। लोग इसे बार-बार देखकर मजे ले रहे हैं।

यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स

इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा – “दीदी बड़े खतरनाक गुस्से में हैं।”
दूसरे ने मजाकिया लहजे में कहा – “अरे दीदी, मर जाएगा वो, छोड़ दो।”
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा – “इस चोर की ऐसी कुटाई होनी चाहिए कि इसकी सात पुश्तें याद रखें।”

कमेंट्स देखकर साफ है कि लोग इस वीडियो को सिर्फ मजेदार ही नहीं बल्कि एक बड़ा सबक मान रहे हैं। यह वायरल वीडियो न केवल मनोरंजन कर रहा है बल्कि एक संदेश भी दे रहा है कि अपराध का अंजाम हमेशा बुरा ही होता है। चोरी करने आए शख्स को महिला ने जिस तरह सबक सिखाया, वह बाकी लोगों के लिए भी चेतावनी है कि गलत रास्ता अपनाने पर कभी भी उल्टा पड़ सकता है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Yogi Adityanath
Local News

यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, 14 आईपीएस अफसरों के तबादले

द लोकतंत्र : उत्तर प्रदेश में फिर से बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है।
Ravi-Tripathi-Deoria
Local News

जनपद देवरिया के रवि त्रिपाठी ताइक्वांडो हॉल ऑफ फेम इण्डिया अवार्ड-2023 से सम्मानित

द लोकतंत्र : बीते 02 अगस्त कोलखनऊ में एक होटल में ताइक्वांडो फडरेशन ऑफ इण्डिया की 47वीं वर्षगांठ का समोराह