National

OTT Platforms : 18 अश्लील कंटेंट परोसने वाली ऐप की दुकान बंद, लेकिन Ullu App पर मेहरबानी क्यों?

18 App shops serving obscene content closed, but why favor Ullu App?

द लोकतंत्र : OTT Platforms पोर्न कंटेंट कंज्यूम करने के मामले में भारत तीसरे नंबर पर है। डिजिटल माध्यमों, वेबसाइट और ऐप के द्वारा इसका एक्सेस बहुत आसान हो गया है। फ़ेसबुक, एक्स सहित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पोर्न कंटेंट धड़ल्ले से प्रकाशित किये जा रहे हैं। हालाँकि अच्छी ख़बर यह है कि केंद्र की मोदी सरकार ने डिजिटल माध्यमों के द्वारा पोर्न कंटेंट उपलब्ध कराने वाले प्लेटफॉर्म पर बड़ी कार्रवाई की है।

दरअसल, सरकार ने ऑनलाइन अश्लील कंटेंट परोसने वाले ओटोटी ऐप, वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल को बैन कर दिया गया है। इन ओटोटी प्लेटफॉर्म पर अश्लील और आपत्तिजनक वीडियो डाले जा रहे थे। जिन ऐप पर बैन लगाया गया है उसमें 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म, 19 वेबसाइट, 10 ऐप्स और 57 सोशल मीडिया हैंडल शामिल है। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से बैन लगाने का ऐलान किया गया है।

किन ओटीटी प्लेटफ़ार्म पर बैन?

  • Dreams Films
  • Voovi
  • Yessma
  • Uncut Adda
  • Tri Flicks
  • X Prime
  • Neon X VIP
  • MoodX
  • Besharams
  • Hunters
  • Rabbit
  • Xtramood
  • Nuefliks
  • Mojflix
  • Hot Shots VIP
  • Fugi
  • Chikooflix
  • Prime Play

Ullu App का नाम नहीं

हैरानी की बात यह है कि जो ऐप बैन किए गए हैं उनमें उल्लू ऐप का नाम नहीं है। जबकि उल्लू ऐप पर भी एडल्ट और सेमी पोर्न कंटेंट धड़ल्ले से पब्लिश किया जाता है। यहाँ यह भी बता दें कि उल्लू ऐप 150 करोड़ का आईपीओ भी लाने जा रही है। फिल्म प्रोडक्शन कंपनी उल्लू डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ विभु अग्रवाल हैं। इरॉटिक कम सेमी पोर्न परोसने वाली उल्लू ऐप भारत सरकार द्वारा बैन किए गये किसी ऐप से पीछे नहीं है।

मॉडल सागरिका ने उल्लू ऐप को लेकर दावा किया था कि उन्हें भी उल्लू ऐप के कंटेंट के लिए काम करने का ऑफर मिला था। सागरिका ने एक घटना का ज़िक्र करते हुए बताया था कि, शूटिंग पनवेल के एक स्टूडियो में थी और मैं थोड़ा जल्दी पहुंच गई थी। जैसे ही मैं सेट की तरफ बढ़ी तो मैंने पाया कि दो लड़कियां लेस्बियंस के सीन शूट कर रही थीं। उनके एक्शन से वह पूरे ड्रग्स के नशे मे लग रही थीं। यह सब देखकर मैं काफी डर गई थी और वहां से भाग गई। सागरिका ने आरोप लगाया कि वह लोग पोर्न कंटेंट के लिए शूटिंग कर रहे थे।

सीईओ विभु अग्रवाल पर यौन शोषण के आरोप

उल्लू के विभु अग्रवाल के खिलाफ यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ और मानसिक प्रताड़ना के कई मामले दर्ज हैं। उनकी एक पूर्व कर्मचारी द्वारा उन पर यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। इसके अलावा दो अन्य महिलाओं ने भी विभु पर यौन शोषण का मामला दर्ज कराया था।

बता दें, भारत सरकार के इंफोर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री ने गूगल प्ले और एप्पल ऐप स्टोर को बैन किए गए सभी ऐप्स को अपने-अपने प्लेटफॉर्म्स से हटाने का आदेश दिया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहले कुछ ओटीटी प्लेटफार्म्स को चेतावनी दी थी, जो क्रिएटिव मीडिया के रूप में वल्गर और न्यूड कंटेंट को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड करते थे। ऐसे कंटेंट भारतीय आईटी अधिनियम 2000 का उल्लंघन करती है, जिसमें विशिष्ट धाराएं हैं जो मीडिया और मनोरंजन उद्योग में महिलाओं और बच्चों के अधिकारों की रक्षा करती हैं। हालाँकि, उल्लू ऐप को बैन नहीं करना हैरान करने वाली बात है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं