Advertisement Carousel
Crime National

रात में लिफ्ट मांगना युवती को पड़ा भारी, फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर चलती कार में गैंगरेप

A young woman's decision to hitchhike at night proved costly; she was gang-raped in a moving car on the Faridabad-Gurugram road.

द लोकतंत्र/ नई दिल्ली : हरियाणा के फरीदाबाद से एक बेहद दर्दनाक और सनसनीखेज वारदात सामने आई है। आरोप है कि एक महिला को कार में लिफ्ट देने के बहाने गैंगरेप किया गया। शिकायत के अनुसार आरोपी महिला को लगभग दो घंटे तक फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर घुमाते रहे और बाद में रात करीब 3:00 बजे महिला को चलती गाड़ी से एसजीएम नगर के पास फेंककर फरार हो गए। गिरने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। फिलहाल दोनों संदिग्धों की तलाश की जा रही है।

मां से विवाद के बाद सहेली के घर जा रही थी युवती

फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि पीड़िता की बहन द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार घटना वाली रात लगभग 8:30 बजे पीड़िता ने बहन को फोन कर कहा कि घर में मां से कहा-सुनी हो गई है और वह अपनी सहेली के घर जा रही है, और कुछ घंटों में वापस आ जाएगी।

रात करीब 12 बजे वह कहीं जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रही थी। तभी वहां एक इको वैन रुकी जिसमें दो युवक पहले से बैठे थे। आरोप है कि दोनों ने लिफ्ट देने की बात कही और महिला को वाहन में बैठा लिया। इसके बाद वैन फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड की ओर बढ़ी।

हनुमान मंदिर के पास किया वारदात, फिर घायल हालत में सड़क पर फेंका

शिकायत में यह भी कहा गया कि हनुमान मंदिर से आगे बढ़ने के बाद एक आरोपी ड्राइव करता रहा जबकि दूसरे ने कार में ही महिला के साथ अत्याचार किया। आरोपियों ने लगभग दो घंटे तक गाड़ी फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर घुमाई। रात करीब 3 बजे दोनों आरोपी महिला को चलती वैन से सड़क पर फेंककर भाग गए। गिरने के कारण महिला के चेहरे और सिर पर गंभीर चोट आई। डॉक्टरों के अनुसार उसके चेहरे पर टांके भी लगाने पड़े। घटना के बाद पीड़िता ने अपनी बहन को फोन कर जानकारी दी, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे।

इलाज जारी, पुलिस जांच में जुटी

पहले पीड़िता को फरीदाबाद सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे दिल्ली AIIMS रेफर किया गया, हालांकि अभी उसका फरीदाबाद के निजी अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने मामले में बलात्कार और अपहरण सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। घटना ने क्षेत्र में दहशत और आक्रोश फैला दिया है, और लोग महिला सुरक्षा को लेकर सवाल उठाने लगे हैं।

यह मामला एक बार फिर साबित करता है कि देर रात यात्रा करने के दौरान सुरक्षा के प्रति जागरूक रहना कितना जरूरी है, वहीं पुलिस और प्रशासन पर भी सुरक्षात्मक ढांचा मज़बूत करने का दबाव बढ़ गया है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Gopal Kanda Geetika Sharma
Crime

हाई प्रोफाइल गीतिका सुसाइड केस में मुख्य आरोपी गोपाल कांडा बरी

द लोकतंत्र : हाई प्रोफाइल गीतिका सुसाइड केस में आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्य आरोपी गोपाल कांडा
Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और