Advertisement Carousel
National

यमुना सफाई को लेकर AAP का हमला: सौरभ भारद्वाज ने सीएम और मंत्री को दी ‘पानी पीकर दिखाने’ की चुनौती

AAP attacks Yamuna cleaning: Saurabh Bhardwaj challenges CM and minister to 'drink water'

द लोकतंत्र/ नई दिल्ली : दिल्ली में छठ महापर्व के नजदीक आते ही यमुना की सफाई को लेकर सियासी जंग तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी (AAP) के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने रविवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और मंत्री प्रवेश वर्मा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार यमुना की सफाई के नाम पर केवल दिखावा कर रही है। उनका कहना था कि केमिकल छिड़काव से झाग तो कम किया जा सकता है, लेकिन प्रदूषण खत्म नहीं होता।

केमिकल के छिड़काव से पानी का झाग घट सकता है, गंदगी नहीं

सौरभ भारद्वाज ने खुली चुनौती दी कि अगर मुख्यमंत्री और मंत्री को यकीन है कि यमुना साफ हो चुकी है, तो वे कालिंदी कुंज का एक लीटर पानी पीकर दिखाएं। उन्होंने कहा, केमिकल के छिड़काव से पानी का झाग घट सकता है, गंदगी नहीं मिटती। डिफोमिंग एजेंट सिर्फ झाग घटाता है, प्रदूषण नहीं। यह विज्ञान है, राजनीति नहीं।

AAP नेता ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने यमुना की सफाई को लेकर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि हरियाणा से किसी समझौते की पहल नहीं हुई और नजफगढ़ नाले को बंद करने की कोशिश भी नहीं की गई। भारद्वाज ने चेतावनी दी कि जब तक नजफगढ़ का गंदा पानी यमुना में गिरता रहेगा, झाग बनना तय है।

झूठ मत बोलिए, सच मानिए और स्वीकार कीजिए

सौरभ भारद्वाज ने दोहरे मानदंड का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आज वही डिफोमिंग एजेंट छिड़का जा रहा है, जिसे बीजेपी पहले “जहर” कहती थी। उन्होंने तंज कसा, जब केजरीवाल सरकार यही केमिकल इस्तेमाल करती थी, बीजेपी कहती थी लोग मर जाएंगे। अब वही जल बोर्ड छिड़क रहा है और दावा कर रहा है कि यमुना साफ हो गई। झूठ मत बोलिए, सच मानिए और स्वीकार कीजिए कि आप वही कर रहे हैं जो केजरीवाल सरकार करती थी।

AAP नेता ने साफ कहा कि झूठ बोलने से हकीकत नहीं बदलेगी। उन्होंने कहा कि अगर सीएम रेखा गुप्ता को सच में लगता है कि यमुना प्रदूषण मुक्त हो गई है, तो उन्हें और मंत्री प्रवेश वर्मा को उनके साथ यमुना का पानी पीना चाहिए। इसके बाद ही साबित होगा कि यमुना वास्तव में साफ है। इस बयान के बाद दिल्ली में यमुना सफाई को लेकर सियासी माहौल गर्मा गया है। अगले कुछ दिनों में इस मुद्दे पर विपक्ष और सरकार के बीच तीखी बहस की संभावना बढ़ गई है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं