द लोकतंत्र : राजनीति में कौन सी बात तिल का ताड बन जाये कह नहीं सकते। किसी की एक शरारत दिल्ली की सियासत का मुद्दा बन गया। दरअसल, बीते 19 मई को दिल्ली के तीन मेट्रो स्टेशन और एक मेट्रो में दिल्ली सीएम केजरीवाल के खिलाफ धमकी भरे मैसेज लिखे गए थे। लिखे गये मैसेजेस को लेकर AAP ने भाजपा पर हमलावर होते हुए आरोप लगाया था कि बीजेपी सीएम अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की साजिश रच रही है।
आतिशी ने किया था प्रेस कॉन्फ़्रेंस
इस मामले में आप नेता अतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि बीजेपी दिल्ली की सभी 7 सीटों पर हार रही है, इससे बीजेपी घबरा गई है। इसलिए वह अलग अलग तरह से साजिश रचकर केजरीवाल को निशाना बना रही है। हालाँकि धमकी भरे मैसेजेस लिखने के इस मामले में लिप्त दोषी को दिल्ली पुलिस ने धर लिया है। और, कहानी कुछ और ही बन गई। दरअसल, यह एक बैंक कर्मी की शरारत थी जो पहले से ही AAP का समर्थक है।
आरोपी अंकित गोयल गिरफ़्तार
बता दें, 19 मई को पटेल नगर और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर इंग्लिश में केजरीवाल को लेकर धमकी भरा मैसेज लिखा गया था। आम आदमी पार्टी ने इस मामले में बाक़ायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके BJP और PMO पर आरोप लगाया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस की मेट्रो यूनिट ने इस संदर्भ में FIR दर्ज कर जांच शुरू की थी। दिल्ली पुलिस ने बुधवार 22 मई को इसमें शामिल दोषी को गिरफ़्तार कर लिया। आरोपी का नाम अंकित गोयल बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : रॉबर्ट वाड्रा को उम्मीद, India गठबंधन बहुमत से सरकार बनाएगी, राहुल बनेंगे पीएम
दरअसल, इस मामले में दिल्ली पुलिस ने मेट्रो स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की थी। इसमें आरोपी धमकी लिखते हुए नजर आया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी मूल रूप से बरेली का रहने वाला है। आरोपी एक नामी बैंक में काम करता है। पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, आरोपी अंकित सीएम केजरीवाल का समर्थक था। आरोपी ने AAP की कई रैलियों में हिस्सा भी लिया था। सीएम केजरीवाल के किसी बात से नाराज़गी की वजह से उसने इस तरह का कदम उठाया।