National

AAP समर्थक ने ही लिखा था मेट्रो में सीएम केजरीवाल के लिये धमकी भरे मैसेज, गिरफ़्तार

AAP supporter had written threatening messages to CM Kejriwal in the metro, arrested

द लोकतंत्र : राजनीति में कौन सी बात तिल का ताड बन जाये कह नहीं सकते। किसी की एक शरारत दिल्ली की सियासत का मुद्दा बन गया। दरअसल, बीते 19 मई को दिल्ली के तीन मेट्रो स्टेशन और एक मेट्रो में दिल्ली सीएम केजरीवाल के खिलाफ धमकी भरे मैसेज लिखे गए थे। लिखे गये मैसेजेस को लेकर AAP ने भाजपा पर हमलावर होते हुए आरोप लगाया था कि बीजेपी सीएम अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की साजिश रच रही है।

आतिशी ने किया था प्रेस कॉन्फ़्रेंस

इस मामले में आप नेता अतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि बीजेपी दिल्ली की सभी 7 सीटों पर हार रही है, इससे बीजेपी घबरा गई है। इसलिए वह अलग अलग तरह से साजिश रचकर केजरीवाल को निशाना बना रही है। हालाँकि धमकी भरे मैसेजेस लिखने के इस मामले में लिप्त दोषी को दिल्ली पुलिस ने धर लिया है। और, कहानी कुछ और ही बन गई। दरअसल, यह एक बैंक कर्मी की शरारत थी जो पहले से ही AAP का समर्थक है।

आरोपी अंकित गोयल गिरफ़्तार

बता दें, 19 मई को पटेल नगर और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर इंग्लिश में केजरीवाल को लेकर धमकी भरा मैसेज लिखा गया था। आम आदमी पार्टी ने इस मामले में बाक़ायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके BJP और PMO पर आरोप लगाया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस की मेट्रो यूनिट ने इस संदर्भ में FIR दर्ज कर जांच शुरू की थी। दिल्ली पुलिस ने बुधवार 22 मई को इसमें शामिल दोषी को गिरफ़्तार कर लिया। आरोपी का नाम अंकित गोयल बताया जा रहा है।

दरअसल, इस मामले में दिल्ली पुलिस ने मेट्रो स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की थी। इसमें आरोपी धमकी लिखते हुए नजर आया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी मूल रूप से बरेली का रहने वाला है। आरोपी एक नामी बैंक में काम करता है। पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, आरोपी अंकित सीएम केजरीवाल का समर्थक था। आरोपी ने AAP की कई रैलियों में हिस्सा भी लिया था। सीएम केजरीवाल के किसी बात से नाराज़गी की वजह से उसने इस तरह का कदम उठाया। 

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं