National

IndiGo Flight के साथ हादसा होने से बचा, लैंडिंग के वक्त एक लेजर बीम से पायलट्स की आँखो के सामने छाया अंधेरा

Accident was avoided with IndiGo flight, a laser beam created darkness in front of the pilots' eyes during landing.

द लोकतंत्र : IndiGo Flight 6E 223 हादसे का शिकार होने से बाल बाल बच गई। बेंगलुरु से कोलकाता जा रही इंडिगो की फ्लाइट के लैंड‍िंग करने के वक्‍त एक लेजर बीम से पायलट थोड़ी देर के लिए अंधे हो गए जिसके बाद उनकी आंखों के सामने अंधेरा छा गया। लैंडिंग के दौरान हुई इस घटना की वजह से बड़ा हादसा हो सकता था।

IndiGo Flight के पायलट लेजर बीम की वजह से हुए परेशान

दरअसल, इंडिगो की फ्लाइट 6ई 223 के लैंड‍िंग करने के वक्‍त कहीं से कॉकपिट में तेज लेजर बीम की तेज चमक से पायलट और को पायलट की आँखें बंद हो गयी। इंडिगो फ्लाइट में घटना के वक्‍त 165 यात्रियों सहित 6 अन्‍य क्रू मैंबर भी सवार थे।

एयरपोर्ट अध‍िकार‍ियों के मुताबिक़ बीते शुक्रवार (23 फरवरी) की शाम 7.30 बजे इंडिगो फ्लाइट 6ई 223 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट, कोलकाता पर उतरना था। फ्लाइट के लैंड‍िंग करने से ठीक पहले कहीं से लेजर बीम की चमक ने कॉकपिट में बैठे पायलट को डिस्टर्ब कर दिया। ज‍िसकी वजह से पायलट और सह-पायलट के आंखों में अस्थायी तौर पर अंधेरा छा गया। हालाँकि विमान को सुरक्षित लैंड करा लिया गया।

इस मामले को लेकर एयरपोर्ट पुल‍िस स्‍टेशन को सूचि‍त क‍िया गया। बाद में स्‍थानीय पुल‍िस स्‍टेशन ब‍िधानगर को इस घटना की श‍िकायत की गई। एयरपोर्ट ऑथोर‍िटी द्वारा लेजर का प्रयोग करने और एयर स‍िक्‍युर‍िटी को खतरे में डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है। एयरलाइंस प्राध‍िकरण ने इस घटना को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर गंभीर च‍िंता जताई गई है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं