द लोकतंत्र : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज नामांकन के आख़िरी दिन रायबरेली से पर्चा दाखिल कर दिया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार 3 मई को रायबरेली सीट से नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा भी मौजूद थे। राहुल गांधी ने रायबरेली से पर्चा भरने के साथ सियासी गलियारों में चल रही तमाम चर्चाओं और शंकाओं पर विराम लगा दिया।
राहुल ने शेयर किया भावुक पोस्ट
रायबरेली से नामांकन करने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक भावुक पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा कि, रायबरेली से नामांकन मेरे लिए भावुक पल था। मेरी मां ने मुझे बड़े भरोसे के साथ परिवार की कर्मभूमि सौंपी है और उसकी सेवा का मौका दिया है। अमेठी और रायबरेली मेरे लिए अलग-अलग नहीं हैं, दोनों ही मेरा परिवार हैं।
राहुल गांधी ने आगे लिखा, मुझे खुशी है कि 40 वर्षों से क्षेत्र की सेवा कर रहे किशोरी लाल जी अमेठी से पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे। अन्याय के खिलाफ चल रही न्याय की जंग में, मैं मेरे अपनों की मोहब्बत और उनका आशीर्वाद मांगता हूं। मुझे विश्वास है कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने की इस लड़ाई में आप सभी मेरे साथ खड़े हैं।
प्रियंका गांधी ने भी साझा की दिल की बात
राहुल गांधी के रायबरेली से नामांकन को प्रियंका गांधी ने भी भावुक पल बताया है। प्रियंका गांधी ने भी एक्स पर पोस्ट लिखकर कहा कि, कुछ दिनों पहले मां ने कहा था, मेरा परिवार दिल्ली में अधूरा है। वह रायबरेली आकर पूरा होता है। ऐसा परिवार, जिसने कई पीढ़ियों को अपने में मिला लिया; जो दशकों तक हर उतार-चढ़ाव, सुख-दुख, संकट और संघर्ष में चट्टान की तरह हमारे साथ खड़ा रहा। यह स्नेह और भरोसे का रिश्ता है। यह सेवा और आस्था का रिश्ता भी है जो आधी सदी से अटूट है।
यह भी पढ़ें : रायबरेली से राहुल गांधी और अमेठी से केएल शर्मा ने दाखिल किया नामांकन
बता दें, रायबरेली और अमेठी दोनों सीटों पर 20 मई को पांचवें चरण के दौरान मतदान होना है। पार्टी ने राहुल गांधी को रायबरेली से और किशोरी लाल शर्मा को अमेठी से उम्मीदवार बनाया। राहुल गांधी केरल के वायनाड लोकसभा सीट से भी उम्मीदवार हैं। वहां दूसरे चरण के दौरान 26 अप्रैल को वोटिंग हुई।