National

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने दिखाई नरमी, रक्षा मंत्री बोले – भारत हमला रोके तो हम भी शांत रहेंगे

After Operation Sindoor, Pakistan showed leniency, Defence Minister said - If India stops the attack, we will also remain calm

द लोकतंत्र/ नई दिल्ली : भारत की ओर से पाकिस्तान और पीओके में आतंक के अड्डों पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद अब पाकिस्तान के सुर बदलते नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि अगर भारत हमला रोक दे तो पाकिस्तान भी किसी प्रकार की सैन्य कार्रवाई नहीं करेगा।

ख्वाजा आसिफ ने Bloomberg से बातचीत में कहा, हम भारत के खिलाफ कोई दुश्मनी भरी कार्रवाई नहीं कर रहे। हमारी प्राथमिकता सिर्फ अपनी सरहदों की सुरक्षा है। बीते दो हफ्तों में हमने स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान भारत पर हमला नहीं करेगा, लेकिन जवाबी कार्रवाई से पीछे नहीं हटेगा।

भारत ने तबाह किए 9 आतंकी ठिकाने, मारे गए मसूद अज़हर के रिश्तेदार

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई, के बाद भारत ने बुधवार तड़के करीब 1 बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया। इस कार्रवाई में पाकिस्तान और पीओके के कुल 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। इन ठिकानों में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठनों की बड़ी गतिविधियां संचालित हो रही थीं।

सूत्रों के अनुसार, इस ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अज़हर के परिवार के 14 सदस्य भी मारे गए हैं। सेना ने इस कार्रवाई में हाईटेक स्टैंडऑफ क्रूज़ मिसाइलों और लॉटरींग म्यूनिशन का इस्तेमाल किया।

चीन ने फिर दिखाया पाकिस्तान के प्रति झुकाव

भारत की सैन्य कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए चीन ने कहा कि वह स्थिति को लेकर “चिंतित” है और भारत के एक्शन को “दुखद” मानता है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों उसके पड़ोसी हैं, और वह सभी पक्षों से संयम बरतने और शांति बनाए रखने की अपील करता है। हालांकि चीन ने यह भी दोहराया कि वह हर प्रकार के आतंकवाद का विरोध करता है, लेकिन किसी भी पक्ष से तनाव बढ़ाने वाले कदम से बचने की उम्मीद करता है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं

This will close in 0 seconds