द लोकतंत्र/ नई दिल्ली : भारत की ओर से पाकिस्तान और पीओके में आतंक के अड्डों पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद अब पाकिस्तान के सुर बदलते नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि अगर भारत हमला रोक दे तो पाकिस्तान भी किसी प्रकार की सैन्य कार्रवाई नहीं करेगा।
ख्वाजा आसिफ ने Bloomberg से बातचीत में कहा, हम भारत के खिलाफ कोई दुश्मनी भरी कार्रवाई नहीं कर रहे। हमारी प्राथमिकता सिर्फ अपनी सरहदों की सुरक्षा है। बीते दो हफ्तों में हमने स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान भारत पर हमला नहीं करेगा, लेकिन जवाबी कार्रवाई से पीछे नहीं हटेगा।
भारत ने तबाह किए 9 आतंकी ठिकाने, मारे गए मसूद अज़हर के रिश्तेदार
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई, के बाद भारत ने बुधवार तड़के करीब 1 बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया। इस कार्रवाई में पाकिस्तान और पीओके के कुल 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। इन ठिकानों में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठनों की बड़ी गतिविधियां संचालित हो रही थीं।
यह भी पढ़ें : आतंक पर भारत की करारी चोट, चीन ने जताई चिंता
सूत्रों के अनुसार, इस ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अज़हर के परिवार के 14 सदस्य भी मारे गए हैं। सेना ने इस कार्रवाई में हाईटेक स्टैंडऑफ क्रूज़ मिसाइलों और लॉटरींग म्यूनिशन का इस्तेमाल किया।
चीन ने फिर दिखाया पाकिस्तान के प्रति झुकाव
भारत की सैन्य कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए चीन ने कहा कि वह स्थिति को लेकर “चिंतित” है और भारत के एक्शन को “दुखद” मानता है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों उसके पड़ोसी हैं, और वह सभी पक्षों से संयम बरतने और शांति बनाए रखने की अपील करता है। हालांकि चीन ने यह भी दोहराया कि वह हर प्रकार के आतंकवाद का विरोध करता है, लेकिन किसी भी पक्ष से तनाव बढ़ाने वाले कदम से बचने की उम्मीद करता है।