National

सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद कांग्रेस को आयकर विभाग से मिली राहत, चुनाव तक कोई एक्शन नहीं

After Supreme Court's intervention, Congress got relief from Income Tax Department, no action till elections

द लोकतंत्र : सुप्रीम कोर्ट से कांग्रेस को इनकम टैक्स रिकवरी मामले में बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट में सोमवार (1 अप्रैल) को कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान डिपार्टमेंट ने आश्वासन दिया कि इनकम टैक्स रिकवरी को लेकर फिलहाल कोई एक्शन नहीं लिया जाएगा। दरअसल कांग्रेस पार्टी द्वारा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नोटिस के खिलाफ दायर की गई थी। कांग्रेस 135 करोड़ रुपये की वसूली के खिलाफ अदालत पहुंची थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों की बात सुनते हुए इस मामले पर सुनवाई 24 जुलाई तक टाल दी है।

हम नहीं चाहते कि किसी पार्टी को चुनाव लड़ने में समस्या हो

सुनवाई के दौरान इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता पेश हुए। उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते कि किसी पार्टी को चुनाव लड़ने में समस्या हो, इसलिए फिलहाल 3500 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कदम नहीं उठाया जाएगा। सॉलिसीटर जनरल ने जस्टिस बीवी नागरत्ना की पीठ से गुजारिश की कि नोटिस के खिलाफ मामले पर सुनवाई को चुनाव के बाद के लिए टाला जा सकता है।

बता दें, इनकम टैक्स के नोटिस के जवाब में कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि इन्हें इसलिए भेजा गया है, ताकि चुनाव में पार्टी को परेशानी का सामना करना पड़े। राहुल गांधी ने बीते दिनों प्रेस कांफ्रेंस कर इस बात का खुलासा किया था। साथ ही, रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में हुई रैली के दौरान भी उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव से ठीक पहले हमारे अकाउंट्स को फ्रीज कर दिया गया है।

अबतक 3500 करोड़ रुपयों की नोटिस

कांग्रेस पार्टी से अबतक कांग्रेस के 3500 करोड़ की टैक्स डिमांड IT द्वारा की गई है। कांग्रेस को 29 मार्च को आयकर विभाग से पहला नोटिस मिला था। जिसमें करीब 1823 करोड़ रुपए की डिमांड की गई। यह डिमांड नोटिस 2017-18 से 2020-21 के लिए है। इसमें जुर्माने के साथ ब्याज भी शामिल हैं। वहीं, पिछले हफ्ते भी कांग्रेस को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने नया नोटिस दिया था, जिसमें 2014 से 2017 के लिए 1745 करोड़ रुपए के टैक्स की डिमांड की गई है। यहाँ बता दें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कांग्रेस के खातों से 135 करोड़ रुपए पहले ही वसूल लिए हैं।

वहीं, कांग्रेस को मिले इनकम टैक्स विभाग के नोटिस पर राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि जब सरकार बदलेगी तो ‘लोकतंत्र का चीरहरण’ करने वालों पर कार्रवाई जरूर होगी। कार्रवाई ऐसी होगी कि दोबारा फिर किसी की हिम्मत नहीं होगी, ये सब करने की। ये मेरी गारंटी है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं