Advertisement Carousel
National

Air India Flight Emergency Landing: दिल्ली-इंदौर फ्लाइट इंजन फेल होने के बाद दिल्ली में उतरी, सभी यात्री सुरक्षित

the loktantra

द लोकतंत्र: एअर इंडिया (Air India) की फ्लाइट्स में तकनीकी समस्याएं अब लगातार सामने आने लगी हैं। शनिवार को एक और बड़ी घटना ने यात्रियों की सांसें थाम दीं। दिल्ली से इंदौर जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI 2913 को उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद इमरजेंसी में वापस दिल्ली लौटना पड़ा।

इंजन फेल का संकेत और पायलट का फैसला

जानकारी के मुताबिक, उड़ान के तुरंत बाद कॉकपिट क्रू को दाहिने इंजन में आग लगने का संकेत मिला। सुरक्षा नियमों के तहत पायलट ने तुरंत इंजन बंद कर दिया और विमान को सुरक्षित रूप से वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करा दिया। विमान को फिलहाल ग्राउंडेड कर दिया गया है और तकनीकी जांच जारी है। एयर इंडिया ने यात्रियों को वैकल्पिक विमान से इंदौर भेजने की व्यवस्था की है।

एयर इंडिया का बयान

एयरलाइन ने बयान में कहा, “31 अगस्त को दिल्ली-इंदौर उड़ान भरने वाली फ्लाइट AI 2913 को उड़ान के तुरंत बाद दिल्ली लौटना पड़ा क्योंकि दाहिने इंजन में आग का सिग्नल मिला था। सभी यात्री सुरक्षित हैं।” एयरलाइन ने बताया कि इस घटना की जानकारी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को दे दी गई है।

यात्रियों को नहीं आई कोई चोट

खुशकिस्मती से फ्लाइट में मौजूद सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित हैं। एयरलाइन ने यात्रियों को भरोसा दिलाया है कि उनकी सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और जांच पूरी होने के बाद ही विमान को दोबारा उड़ान भरने की अनुमति दी जाएगी।

लगातार बढ़ रही तकनीकी समस्याएं

यह पहली बार नहीं है जब एअर इंडिया की फ्लाइट्स में तकनीकी खामियां देखने को मिली हैं।
18 अगस्त को कोच्चि एयरपोर्ट से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट को अचानक टेकऑफ से रोकना पड़ा था।
16 अगस्त को मिलान (इटली)-दिल्ली फ्लाइट को तकनीकी कारणों से आखिरी समय पर कैंसिल करना पड़ा।

लगातार सामने आ रही इन घटनाओं ने यात्रियों की चिंता बढ़ा दी है। एयरलाइन और DGCA अब इन मामलों पर गहन जांच कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं