द लोकतंत्र: एयर इंडिया ने एक बड़ा फैसला लेते हुए घोषणा की है कि दिल्ली से वॉशिंगटन डीसी के बीच चल रही नॉन-स्टॉप फ्लाइट सर्विस 1 सितंबर 2025 से बंद कर दी जाएगी। यह निर्णय दो प्रमुख कारणों से लिया गया है, बेड़े में अस्थायी कमी और पाकिस्तान के एयरस्पेस के लगातार बंद रहने की समस्या।
विमानों का अपग्रेडेशन बना बड़ी वजह
एयर इंडिया ने हाल ही में अपने 26 Boeing 787-8 विमानों को अपग्रेड करने की प्रक्रिया शुरू की है। यह काम यात्रियों को बेहतर सुविधा और अनुभव देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। अपग्रेडेशन के चलते कई विमान लंबे समय तक उड़ान के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे, और यह प्रक्रिया 2026 के अंत तक जारी रहेगी। इस वजह से एयरलाइन को अपने कुछ रूट्स को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ रहा है।
पाकिस्तान एयरस्पेस का बंद रहना भी चुनौती
दूसरी बड़ी वजह पाकिस्तान के ऊपर एयरस्पेस का लगातार बंद रहना है। इससे लंबी दूरी की उड़ानों का मार्ग बदलना पड़ रहा है, जिससे यात्रा समय और परिचालन की जटिलताएँ बढ़ रही हैं। एयर इंडिया के मुताबिक, इन परिस्थितियों में दिल्ली से वॉशिंगटन डीसी के नॉन-स्टॉप ऑपरेशन को जारी रखना फिलहाल संभव नहीं है।
यात्रियों के लिए विकल्प
एयर इंडिया ने स्पष्ट किया है कि जिन यात्रियों की बुकिंग 1 सितंबर 2025 के बाद की है, उनसे संपर्क किया जाएगा और उन्हें दो विकल्प दिए जाएंगे।
दूसरी फ्लाइट में री-बुकिंग।
पूरा पैसा वापस (फुल रिफंड)।
यात्रियों के पास अब भी वॉशिंगटन डीसी जाने के लिए एयर इंडिया के इंटरलाइन पार्टनर्स जैसे अलास्का एयरलाइंस, यूनाइटेड एयरलाइंस और डेल्टा एयरलाइंस के जरिए अन्य अमेरिकी शहरों (न्यूयॉर्क जेएफके, नेवार्क, शिकागो, सैन फ्रांसिस्को) होते हुए यात्रा करने का विकल्प रहेगा। एक ही टिकट पर बैगेज सीधे अंतिम गंतव्य तक भेजा जाएगा।
उत्तर अमेरिका के अन्य रूट्स जारी रहेंगे
हालांकि दिल्ली-वॉशिंगटन डीसी रूट बंद हो रहा है, एयर इंडिया अभी भी उत्तर अमेरिका के 6 शहरों के लिए नॉन-स्टॉप फ्लाइट्स ऑपरेट करती रहेगी। इनमें कनाडा के टोरंटो और वैंकुवर भी शामिल हैं।
एयर इंडिया का यह निर्णय यात्रियों के लिए असुविधाजनक जरूर है, लेकिन एयरलाइन का मानना है कि अपग्रेडेड विमानों के साथ सेवा की गुणवत्ता और अनुभव में महत्वपूर्ण सुधार होगा, जिससे भविष्य में यात्रियों को और बेहतर यात्रा सुविधा मिलेगी।