द लोकतंत्र : INDI अलायंस में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा। सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस की बेफ़िक्री और लेट लतीफ़ी क्षेत्रीय दलों के लिए सरदर्द बनती जा रही है। सीट शेयरिंग को लेकर पेंच फँसने से हर राज्य में गठबंधन के सहयोगी दल अकेले लड़ने का कदम उठा रहे हैं। चाहे ममता बनर्जी हों, अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी हो, जम्मू से महबूबा की पीडीपी हो, नेशनल कांफ्रेंस हो सभी दल अकेले लड़ने का निर्णय ले चुके हैं। यूपी में भी अखिलेश यादव ने आज अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर कांग्रेस की टेंशन बढ़ा दी है।
अब तक 27 सीटों पर प्रत्याशी घोषित
अखिलेश यादव ने आज अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की। आज की लिस्ट में 11 नाम शामिल हैं। वहीं अखिलेश की पार्टी की तरफ़ से कांग्रेस को साफतौर पर कह दिया गया है कि जबतक सीट बँटवारे को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की जाती है वह भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल नहीं होंगे।
समाजवादी पार्टी ने सोमवार को जिन 11 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है, उनमें हरेंद्र मलिक मुजफ्फरनगर से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा नीरज मौर्य आंवला सीट से, राकेश कश्यप शाहजहांपुर से, ऊषा वर्मा हरदोई से, रामपाल राजवंशी मिसरिख से, आरके चौधरी मोहनलालगंज से, एसपी सिंह पटेल प्रतापगढ़ से, रमेश गौतम बहराइच से, वीरेंद्र सिंह चंदौली से, श्रेया वर्मा गोंडा से और अफजल अंसारी गाजीपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे।
पहले 11 अब 17 सीटों का ऑफर
समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस पार्टी को पहले 11 सीटों का ऑफर दिया था। आज अखिलेश यादव ने एक कदम और आगे बढ़कर 17 सीटें ऑफर की। अखिलेश यादव की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखकर 17 सीटों का ऑफर दिया गया है। हालाँकि कांग्रेस की तरफ़ से अभी इसे लेकर कोई जवाब नहीं मिला है। उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी ने अब तक 27 उम्मीदवारों को उतार दिया है।
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी की Nyay Yatra के बीच बीजेपी का रायबरेली सीट पर भी दावा, स्मृति ईरानी ने कही बड़ी बात
अखिलेश यादव इस वक़्त समझौते के मूड में नहीं दिख रहे ऐसे में अगर कांग्रेस ने जल्द सीट शेयरिंग के फ़ार्मूले को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया तो बाक़ी दलों की तरह अखिलेश यादव भी INDI अलायंस से अलग होकर 78 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार सकते हैं। आज दूसरी लिस्ट जारी कर उन्होंने प्रेशर पॉलिटिक्स के ज़रिए कांग्रेस पर दबाव बनाने की कोशिश की।