द लोकतंत्र : पेरिस ओलंपिक 2024 में पहलवान अमन सहरावत ने कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। अमन ने 57 किलोग्राम भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। ये भारत का कुश्ती में पहला मेडल है। यह भी बता दें, अमन का ये पहला ओलंपिक था और डेब्यू में ही वह मेडल जीतने में सफल रहे हैं। अमन के सामने ब्रांज के लिये पोर्टे रिका के डारियान टोई क्रूज थे। अमन को क्रूज को 13-5 से हरा दिया और इसी के साथ भारत की झोली में ओलंपिक का छठा मेडल डाला।
इसके पहले अमन सहरावत सेमीफाइनल में जापान के रेइ हिगुची से 0.10 से हार गए थे। हालांकि शुक्रवार 9 अगस्त को हुए मुकाबले में अमन सहरावत ने ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में शुरू ही से दबाव बनाते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी डारियन क्रूज को ज्यादा मौके नहीं दिए और 13-5 से मुक़ाबला अपने नाम कर लिया। अमन ने मेडल जीतने के बाद कहा कि वह ये मेडल अपने देश, माता-पिता को समर्पित करते हैं।
सीएम योगी ने दी बधाई
अमन सहरावत के ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है। सीएम योगी ने एक्स पर लिखा, पेरिस ओलंपिक-2024 की कुश्ती प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर अमन सहरावत जी को हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनाएं! आपकी यह उपलब्धि असंख्य युवाओं के सपनों को नई उड़ान प्रदान करने वाली है। देश को आप पर गर्व है। जय हिंद।
यह भी पढ़ें : जेल से निकलते ही मनीष सिसोदिया बोले – ये तानाशाही के मुंह पर तमाचा है
बता दें, भारतीय पहलवान अमन सहरावत ने कुश्ती के 57kg कैटगिरी के मुकाबले में पुएर्तो रिको के डारियन क्रूज को 13-5 के बड़े अतंर से हराया है। अमन ने शुरू से ही दम दिखाया और अपने विरोधी को ज्यादा हावी नहीं होने दिया। क्रूज ने पहला अंक लिया था जब वह अमन को मैट से बाहर ले गए थे, लेकिन अमन ने तुरंत दो अंक लेकर बढ़त ले ली।
वहीं, बीजेपी सांसद रवि किशन ने अमन को बधाई देते हुए लिखा, पहलवान अमन सहरावत ने अपने डेब्यू ओलंपिक में जीता कांस्य, भारत को दिलाया छठा पदक, पहलवान अमन सहरावत ने अपने डेब्यू ओलंपिक में जीता कांस्य, भारत को दिलाया छठा पदक।
भारतीय कुश्ती का ओलंपिक में सातवां मेडल
अमन का ये मेडल भारतीय कुश्ती का ओलंपिक में सातवां मेडल है। भारत के लिए केडी जाधव ने साल 1952 ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था। इसके बाद सुशील कुमार ने बीजिंग ओलंपिक-2008 में ब्रॉन्ज, लंदन ओलंपिक-2012 में सिल्वर मेडल दिलाया। लंदन ओलंपिक में ही योगेश्वर दत्त ने भारत को ब्रॉन्ज दिलाया था।
साक्षी मलिक ने रियो ओलंपिक-2016 में भारत को ब्रॉन्ज दिलाया था। टोक्यो ओलंपिक-2020 में बजरंग पूनिया ने भारत को ब्रॉन्ज और रवि कुमार दहिया ने सिल्वर मेडल दिलाया था।