द लोकतंत्र : भारतीय जनता पार्टी के ख़िलाफ़ Indi Alliance पूरे दम से लड़ने की कोशिश कर रही है। कई मौक़ों पर राहुल गांधी ख़ुद बीजेपी पर संविधान बदलने के मुद्दे को लेकर हमलावर रहे हैं। इसके अलावा विपक्ष हर उस मुद्दे को लपकने की कोशिश कर रही है जिससे उसे थोड़ा भी फ़ायदा नज़र आ रहा है। दो चरणों के मतदान के बाद तीसरे चरण के रण को मज़बूत बनाने के लिए राहुल गांधी ने अपने कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों को एक महत्वपूर्ण संदेश दिया है।
कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों से की संविधान साथ रखने की अपील
राहुल गांधी ने मंगलवार 30 अप्रैल को उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी उम्मीदवार और नेता नॉमिनेशन से लेकर स्पीच देने और लोगों से मिलने के दौरान अपने-अपने साथ देश का संविधान जरूर रखें। ऐसा कर वे देश के छोटे-छोटे हिस्से तक यह घोषणा कर दे कि जब तक कांग्रेस रहेगी, तब तक कोई भी ताकत हिंदुस्तान से उसका संविधान नहीं छीन सकती है।
राहुल ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, गरीबों के लिए वरदान, वंचितों का सम्मान और हर नागरिक का अभिमान है हमारा संविधान! कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों और नेताओं से मेरा निवेदन है कि वे नामांकन, सभाओं, भाषणों और जन संपर्क के दौरान पवित्र संविधान को साथ जरूर रखें। गांव-गांव और गली-गली तक आप लोग ये ऐलान कर दो कि जब तक कांग्रेस है…भाजपा क्या, दुनिया की कोई ताकत भारत से उसका संविधान छीन नहीं सकती।
यह भी पढ़ें : अमेठी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया धरना, टिकट की घोषणा में हो रही देरी को लेकर प्रदर्शन
बता दें, सोमवार को राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए हाथ में संविधान लिए कहा था कि, यह संविधान सिर्फ एक किताब नहीं है। यह इस देश में गरीबों को अधिकार देता है। यह गरीबों की रक्षा करता है, उन्हें संरक्षण देता है, उनके भविष्य की देखभाल करता है और देश में उनके जीने के तरीके की रक्षा करता है। बीजेपी चाहती है कि इसे फाड़कर फेंक दिया जाए।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि, यह लड़ाई विचारधारा की है. एक तरफ कांग्रेस पार्टी, इंडिया गठबंधन है तो दूसरी तरफ बीजेपी है। लोग जान गए हैं कि यह चुनाव संविधान का चुनाव, संविधान को बचाने का चुनाव है।