Advertisement Carousel
National

Annual FASTag Scheme: सिर्फ ₹15 में पार करें टोल प्लाज़ा, जानें गडकरी की नई योजना

nitin gadkari

द लोकतंत्र: देश में टोल टैक्स भुगतान को और अधिक सुविधाजनक और किफायती बनाने के लिए केंद्र सरकार ने एक नई योजना की शुरुआत की है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में घोषणा की कि अब वाहन चालक सिर्फ ₹15 में एक टोल प्लाजा क्रॉस कर सकेंगे, लेकिन इसके लिए उन्हें एनुअल फास्टैग पास लेना होगा।

क्या है यह योजना?
यह योजना विशेष रूप से प्राइवेट वाहन जैसे कार, जीप और वैन के लिए लागू होगी। गडकरी ने 18 जून को इस योजना की घोषणा करते हुए बताया कि इसका उद्देश्य टोल भुगतान की प्रक्रिया को सरल बनाना और लोगों को लंबी लाइनों से बचाना है।

योजना 15 अगस्त 2025 से पूरे देश में लागू की जाएगी। इसके तहत वाहन मालिक ₹3000 का एनुअल फास्टैग पास खरीद सकेंगे, जिसमें उन्हें 200 ट्रिप्स (यात्राएं) मिलेंगी।

कैसे होगा फायदा?
हर ट्रिप का मतलब एक टोल प्लाज़ा पार करना है। इस हिसाब से एक ट्रिप का खर्च केवल ₹15 पड़ेगा। तुलना करें तो सामान्य तौर पर एक टोल पर औसतन ₹50 देने पड़ते हैं, ऐसे में 200 ट्रिप्स के लिए लगभग ₹10,000 खर्च होते हैं। लेकिन एनुअल पास से यह खर्च सिर्फ ₹3000 में पूरा हो जाएगा, जिससे लोगों को ₹7000 तक की बचत होगी।

बार-बार रिचार्ज की झंझट खत्म
सामान्य फास्टैग की तुलना में एनुअल पास ज्यादा सुविधाजनक है क्योंकि इसे बार-बार रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक बार भुगतान करने के बाद जब 200 ट्रिप्स पूरी हो जाएंगी या साल पूरा हो जाएगा, तब इसे रिन्यू कराना होगा।

कहां लागू होगी योजना?
यह योजना देशभर के नेशनल हाईवे टोल प्लाजा पर लागू होगी। इससे न केवल ट्रैफिक की भीड़ कम होगी, बल्कि भुगतान प्रक्रिया भी सुगम होगी। सरकार की मंशा है कि टोल गेट पर समय और पैसा दोनों की बचत हो।

सरकार की यह नई पहल निश्चित रूप से देश के वाहन चालकों को राहत देने वाली है। एनुअल फास्टैग योजना से न केवल यात्रा सस्ती होगी, बल्कि टोल गेट पर रुकने की परेशानी भी नहीं रहेगी। 15 अगस्त 2025 से लागू होने जा रही यह योजना देश में डिजिटल भुगतान को भी बढ़ावा देगी।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं

This will close in 0 seconds