National

UFO Report : क्या वाकई में एलियंस हैं, NASA की रिपोर्ट पढ़कर दिमाग चकरा जायेगा

NASA UFO Report

द लोकतंत्र : अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ( NASA ) ने गुरुवार 14 सितंबर को 33 पन्नों की एक रिपोर्ट जारी कर दुनियाभर को हैरान कर दिया। अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने यूएफओ ( UFO )  को लेकर एक साल तक अध्ययन करने के बाद यह रिपोर्ट ( unidentified anomalous phenomena report UAP ) जारी की है। रिपोर्ट जारी करते हुए नासा के प्रबंधक बिल नेल्सन ने कहा कि उनका मानना है कि इस ब्रह्मांड ( Universe ) में पृथ्वी के अलावा भी जीवन है।

NASA ने यूएफओ पर रिसर्च के लिए नए निदेशक की नियुक्ति की

हालांकि, नासा ऐसे मिशन की परिकल्पना तैयार कर रही हैं जिसमें ग्रह के वातावरण और सतह पर संभावित रूप से मौजूद एलियंस तकनीक का पता लगाया जा सके। साथ ही नासा ने ये भी कहा कि वह यूएफओ पर रिसर्च के लिए नए निदेशक का एलान करेंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि पृथ्वी पर नजर रखने वाली सैटेलाइट्स में स्पेटियल रेजोल्यूशन की कमी होती है, जिसके चलते यूएफओ या यूएपी जैसे छोटे ऑब्जेक्ट्स पर नजर नहीं रखी जा सकती।

नासा ने कहा कि यूएफओ या अज्ञात उड़ने वाली वस्तुओं के व्यापक अध्ययन के लिए नई वैज्ञानिक तकनीकों और मशीनों की आवश्यकता होगी। अब तक दुनियाभर में अलग अलग जगहों पर यूएफओ देखे जाने के दावे होते रहे हैं। यहाँ तक कि अमेरिकी नौसेना के पायलटों ने भी अमेरिका के पूर्वी और पश्चिमी तटों पर कुछ रहस्यमयी एयरक्राफ्ट ( देखे जाने की पुष्टि की थी। उनके मुताबिक इन अनआइडेंटिफाइड एयरक्राफ्ट्स की गति मौजूदा एविएशन टेक्नॉलजी से भी ज्यादा थी। साथ ही, स्पॉट किए गए इन एयरक्राफ्ट की बनावट भी रहस्यमयी थी, जिसमें ये पता नहीं लग पाया कि इन्हे कहाँ से कंट्रोल किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताई सनातन की परिभाषा, कहा सनातन सत्य है, शास्वत है, व्यावहारिक है

बता दें, एलियन्स के होने न होने को लेकर तमाम तरह के दावे किए जाते रहे हैं। बहुत सारे लोगों ने यह दावा किए है कि उन्होंने एलियन्स ( Aliens ) के स्पेसक्राफ्ट देखें हैं। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा लंबे समय से ब्रह्मांड के रहस्यों को जानने की कोशिश कर रहा है, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद अभी तक एलियन जीवन को नहीं खोज सका है। यह थियरी वैज्ञानिक बार बार देते रहे हैं कि ब्रह्मांड में हमारे जैसी या फिर हमसे अधिक तरक्की कर चुकी सिविलाइजेशन भी मौजूद हो सकती है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं