द लोकतंत्र : दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने राहत नहीं दी। मंगलवार को कोर्ट ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 7 मई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दरअसल, आज सीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त हो रही थी जिसको लेकर उन्हें वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट के सामने पेश किया गया।
इससे पहले आबकारी नीति घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार अरविंद केजरीवाल की दिल्ली की एक अदालत ने 23 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत बढ़ा दिया था। 14 दिनों की न्यायिक हिरासत समाप्त होने के बाद केजरीवाल को जज कावेरी बावेजा की अदालत में पेश किया गया था। जहां उन्हें पुनः 7 मई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
के. कविता को भी राहत नहीं
वहीं, सीएम केजरीवाल के साथ ही राऊज एवेन्यू कोर्ट ने आबकारी नीति घोटाले से जुड़े सीबीआई केस में बीआरएस नेता के. कविता की न्यायिक हिरासत भी 7 मई तक बढ़ा दी है। न्यायाधीश ने सीबीआई द्वारा जांच किए जा रहे संबंधित भ्रष्टाचार मामले में तेलंगाना एमएलसी और पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता की न्यायिक हिरासत भी 7 मई तक बढ़ा दी। ईडी के बाद के. कविता को सीबीआई ने भी गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें : जमयांग सेरिंग नामग्याल की कभी पीएम मोदी ने की थी तारीफ़, अब लोकसभा से कट गया पत्ता, नहीं मिला टिकट
ईडी ने के कविता की जमानत का विरोध किया और बताया कि एजेंसी इस मामले में एक नई चार्जशीट दायर करेगी। बीआरएस नेता के. कविता को लेकर अदालत में प्रवर्तन निदेशालय ने कहा, अभी भी हम के. कविता की भूमिका की जांच कर रहे हैं। अगर उसे जमानत पर बाहर आने दिया गया तो जांच में बाधा और सबूतों से छेड़छाड़ की पूरी संभावना है।