Advertisement Carousel
National

1 अगस्त 2025 से बदल गए ये 7 नियम | LPG से लेकर UPI और FASTag तक जानें क्या हुआ अपडेट

द लोकतंत्र: अगस्त 2025 की शुरुआत के साथ ही कई अहम नियमों में बदलाव हुए हैं जो आम जनता की जेब और जीवनशैली को सीधे प्रभावित करेंगे। ये बदलाव LPG सिलेंडर, UPI ट्रांजैक्शन, SBI क्रेडिट कार्ड, FASTag एनुअल पास, ATF रेट, PNB KYC अपडेट और बैंक हॉलिडे जैसे कई क्षेत्रों में लागू किए गए हैं। आइए विस्तार से जानते हैं क्या-क्या बदला है 1 अगस्त 2025 से:

LPG कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटे:
1 अगस्त से 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में ₹33.50 की कटौती हुई है।
नई कीमतें इस प्रकार हैं:
दिल्ली: ₹1631.50
मुंबई: ₹1582.50
कोलकाता: ₹1734.50
चेन्नई: ₹1789.00
हालांकि, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

UPI ट्रांजैक्शन के नए नियम:
अब Paytm, GPay, PhonePe जैसे प्लेटफॉर्म पर UPI सेवाओं में बैलेंस चेक और स्टेटस रिफ्रेश जैसी सुविधाओं पर लिमिट लागू होगी। NPCI के नए नियम 1 अगस्त से प्रभावी हो गए हैं।

SBI क्रेडिट कार्ड पर बीमा सुविधा बंद:
11 अगस्त से SBI कार्ड पर मिलने वाला एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस बंद किया जा रहा है। इससे SBI, UCO बैंक, करूर वैश्य बैंक आदि के को-ब्रांडेड कार्ड्स प्रभावित होंगे।

FASTag एनुअल पास की शुरुआत:
15 अगस्त 2025 से निजी वाहनों के लिए नया FASTag सालाना पास लागू होगा। ₹3000 शुल्क में एक साल तक या 200 ट्रिप तक टोल फ्री सुविधा मिलेगी।

PNB KYC अपडेट अलर्ट:
PNB ने अपने ग्राहकों से कहा है कि वे 8 अगस्त 2025 से पहले KYC अपडेट कर लें। यह RBI के निर्देशानुसार जरूरी है।

ATF (एविएशन फ्यूल) रेट में बदलाव:
1 अगस्त से एटीएफ के रेट बदले हैं। दिल्ली में कीमत ₹92,021.93/किलोलीटर हो गई है, जिससे हवाई किरायों में संभावित बदलाव हो सकता है।

बैंक हॉलिडे – 15 दिन बंद रहेंगे बैंक:
अगस्त में बैंकों की कुल 15 दिन छुट्टी रहेगी। इसमें रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार के साथ राज्यवार त्योहारों की छुट्टियां भी शामिल हैं।

ये सभी बदलाव आम जनता की दिनचर्या और बजट पर असर डाल सकते हैं। इसलिए जागरूक रहना और इन नियमों को समय रहते समझना बेहद जरूरी है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं

This will close in 0 seconds