द लोकतंत्र : अहमदाबाद में भारतीय खेमे ने नवरात्रि के जश्न को दुगना करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट से जीत हासिल की। पहले गेंदबाजी फिर बल्लेबाजी टीम ने किए सारे बॉक्सेस टिक।
कप्तान रोहित की तूफानी हिटमैन मारी
पाकिस्तान के 192 लक्ष्य को हासिल करने उतरे भारतीय ओपनर ने ताबड़तोड़ शुरूवात की। शाहीन अफरीदी के पहले ही ओवर में चौके जडते हुए करिश्माई अंदाज में जल्द ही जीत हासिल करने का ऐलान कर दिया था। डेंगू से लड़कर वापसी कर रहे शुभमन ने 16 रनों की पारी खेली।
वहीं कप्तान रोहित ने पिछला मैच में शतक जड़ा था लिहाजा उसी फॉर्म को आगे जारी रखते हुए 63 गेंदो में 6 चौके, 6 छक्के संग 86 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। शाहीन अफरीदी ने 22 वें ओवर में उनका विकेट झटका।
श्रेयस अय्यर ने 62 गेंदो में अर्धशतक जड़ नाबाद 53 रन बनाए। केएल राहुल ने नाबाद 19 तो वहीं विराट कोहली 16 रन बनाकर हसन अली को अपना विकेट दे बैठे ।
यह भी पढ़ें : भारत-पाकिस्तान महामुकाबला, 42.5 ओवर में 191 पर ढेर हुई पाकिस्तान पारी
भारतीय गेंदबाजों को पढ़ नहीं पाए पाकिस्तान बल्लेबाज
भारतीय गेंदबाजों की कातिलाना गेंदबाजी के आगे धराशाही हुआ पाकिस्तान खेमा। बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान को छोड़ दें तो सभी बल्लेबाज ने खेलने से पहले ही घुटने टेक दिए। तीसरे विकेट की 82 रन की साझेदारी ने पहुंचाया 192 तक। बाबर आज़म अर्धशतक बनाते ही मोहम्मद सिराज की गेंद पर चलते बने तो वहीं रिज़वान अर्धशतक से महज एक रन दूर थे कि यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह को ड्रीम डिलीवरी पर अपना विकेट दे बैठें। इनके अलावा इमाम उल हक़ ने 36 रन, अब्दुल्ला शफीक ने 20 रन बनाए।
गेंदबाजों के तूफान में उड़ी पूरी बाबर ब्रिगेड. भारतीय गेंदबाजी के आगे पस्त हुआ पाकिस्तान।155/2 से 191 में सिमटा पूरा खेमा। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा समेत सभी ने लिए 2- 2 विकेट। शार्दुल ठाकुर ने 2 ओवर में 6 की इकोनॉमी से दिए 12 रन।
ताश के पत्तों की तरह ढही पाकिस्तानी बल्लेबाजी
- 41-1 (7.6)
- 73-2 (12.3)
- 155-3 (29.4)
- 162-4 (32.2)
- 166-5 (32 .6)
- 168-6 (33.6)
- 171-7 (35.2)
- 187-8 (39.6)
- 187-9 (40.1)
- 191-10 (42.5)
भारत की पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 8वीं जीत
2023: 7 विकेट से जीत
2019: 89 रन से जीत (डीएलएस विधि)
2015: 76 रनों से जीत
2011: 29 रनों से जीत
2003: 6 विकेट से जीत
1999: 47 रनों से जीत
1996: 39 रनों से जीत
1992: 43 रनों से जीत
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, इमाम-उल-हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ।
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।