द लोकतंत्र : गुजरात के वडोदरा में बड़ी दुर्घटना हुई है। हरणी तालाब में नाव पलट गई। नाव पर 23 छात्र और चार शिक्षक सवार थे। सभी छात्र एक ही स्कूल के थे और टूर पर आये थे। सीएम भूपेंद्र पटेल ने हादसे पर दुःख जताया है और मुआवजे का ऐलान किया है। उन्होंने हादसे में प्रत्येक मृतक के परिजन को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की मदद देने की घोषणा की है।
सीएम ने हरणी तालाब में नाव डूबने पर जताया दुःख
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट करते हुए कहा कि, वडोदरा के हरणी तालाब में बच्चों के डूबने की खबर बेहद दुखदायी है। मैं उन बच्चों की आत्मा की शांति के लिए कामना करता हूं जिन्होंने अपनी जान खो दी। इस दुख की घड़ी में मैं पीड़ित के परिवारों के दुख में शामिल हूं। भगवान उन्हें इस दुख को सहन करने की शक्ति दें। जो छात्र और शिक्षक नाव पर सवार थे उनके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। प्रशासन को दुर्घटना के पीड़ितों को तत्काल राहत और उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया गया है।
मृतकों के परिजनों को 4 लाख और घायलों को 50 हजार मुआवजा देगी गुजरात सरकार
जानकारी के मुताबिक जिस नाव में सभी छात्र सवार थे उसकी क्षमता महज 14 लोगों की थी। लेकिन इसमें 27 से ज़्यादा लोगों को सवार किया गया था। तालाब के रख रखाव की जिम्मेदारी एक निजी कम्पनी के हाथ में है। सीएम भूपेंद्र पटेल ने मृतकों के परिजनों के लिए चार लाख और घायलों के लिए 50 हजार रुपये मुआवजे का एलान किया है। सभी छात्र वडोदरा के न्यू सनराइज स्कूल के थे जो यहां पर ट्रिप के लिए आए थे। किसी भी शिक्षक या छात्र ने लाइफ जैकेट नहीं पहना था।
यह भी पढ़ें : जेब पर बोझ सह पाएं तभी ‘रामलला’ के दर्शन का प्लान बनायें, होटल रेंट इतना कि सोच कर आप चकरा जायेंगे
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सेल्फ़ी लेने के लिए सभी छात्र और शिक्षक नाव के एक तरफ आ गए थे जिसकी वजह से नाव का संतुलन बिगड़ने से यह हादसा हुआ।