Advertisement Carousel
National

पहलगाम हमले के बाद सेना का बड़ा एक्शन, त्राल में आतंकी के घर विस्फोट, सेना प्रमुख पहुंचेंगे श्रीनगर

Big action by the army after Pahalgam attack, explosion in terrorist's house in Tral, Army Chief will reach Srinagar

द लोकतंत्र : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। वहीं राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भी हमले की संयुक्त जांच शुरू कर दी है। इस सिलसिले में पुलिस जब त्राल स्थित आतंकी आसिफ शेख के घर पहुंची तो वहां विस्फोटक सामग्री मिलने पर बड़ा धमाका हुआ, जिससे घर पूरी तरह तबाह हो गया।

पुलिस ने बताया कि पहलगाम हमले के आरोपी आसिफ के घर में संदिग्ध वस्तुएं मिलने के बाद सुरक्षा बल सतर्क हो गए थे। जैसे ही जवान पीछे हटे, एक तेज धमाका हुआ, जिससे मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि घर में भारी मात्रा में विस्फोटक रखा गया था।

एलओसी पर पाकिस्तान की फायरिंग, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान ने एलओसी पर फायरिंग की शुरुआत कर दी है। भारत की तरफ से भी इसका कड़ा जवाब दिया गया है। हालांकि अब तक किसी नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन सीमा पर तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है और सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है। बता दें, कश्मीर संभाग के बांदीपोरा में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सैन्य अधिकारियों ने इस बाबत बताया कि शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने बांदीपोरा जिले के कुलनार बाजीपोरा इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि छिपे हुए आतंकवादियों द्वारा सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया। इस मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

सेना प्रमुख दौरे पर, पीएम और गृहमंत्री ले चुके हैं बैठकें

इस बीच भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी जल्द ही श्रीनगर और उधमपुर का दौरा करेंगे। वह स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों से मुलाकात कर हालात की जमीनी समीक्षा करेंगे। इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह पहलगाम जाकर स्थिति का जायजा ले चुके हैं, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में CCS बैठक भी हो चुकी है, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं