National

Harda Factory Blast : एमपी के हरदा स्थित अवैध पटाखा फैक्ट्री में बड़ा विस्फोट, 6 की मौत और 40 से ज्यादा घायल

Big explosion in illegal firecracker factory located in Harda, MP, 6 dead and more than 40 injured

द लोकतंत्र : Harda Factory Blast मध्य प्रदेश के हरदा जिले में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में ज़बरदस्त विस्फोट हुआ है। धमाके के बाफ़ भीषण आग लगने से आस पास के पचास से ज़्यादा घर इसकी चपेट में आ गये। जानकारी के अनुसार मगरधा रोड स्थित एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में सुबह विस्फोट होने के बाद भीषण आग लग गई। धमाका इतना ज़बरदस्त था कि शहर में दूर तक इसकी अवाज सुनाई पड़ी।

Harda Factory Blast – प्रशासन ने 100 से ज्यादा घरों को खाली करवा दिए हैं

बता दें, अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की सूचना मिलने के बाद मौके पर प्रशासनिक अमला सहित फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंच गई हैं। धमाके की वजह से फैक्ट्री के आसपास सड़क पर शव बिखर गये हैं। 25 से अधिक घायलों को हरदा जिला अस्पताल ले जाया गया है। प्रशासन ने 100 से ज्यादा घरों को खाली करवा दिए हैं। दरअसल यह फैक्ट्री मगरधा रोड पर बैरागढ़ गांव में है। फ़ैक्ट्री अवैध रूप से चलायी जा रही थी।

सीएम ने लिया संज्ञान, बर्न यूनिट तैयार रहने के निर्देश

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए मंत्री उदय प्रताप सिंह, एसीएस अजीत केसरी, डीजी होम गार्ड अरविंद कुमार हेलीकॉप्टर से हरदा जाने के निर्देश दिए हैं। वहीं, भोपाल और इंदौर में मेडिकल कॉलेज, एम्स और भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने के लिए भी निर्देशित किया गया है। साथ ही इंदौर और भोपाल से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भेजा जा रहा है जिससे राहत कार्यों में तेज़ी लायी जा सके।

यह भी पढ़ें : आप कानून कितने भी लाएं लेकिन हम वही मानेंगे जो कुरान शरीफ में

शुरुआती जानकारी के मुताबिक़ आग लगने के समय 30 से अधिक मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे। घायलों और मृतकों में बच्चों और महिलाओं के होने की भी संभावना है। कथित तौर पर यह पटाखा फैक्ट्री किसी राजू अग्रवाल की बतायी जा रही है। विस्फोट इतना भीषण था कि आसपास के मकान गिर गए। 

द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं