National

मुरादाबाद के भाजपा प्रत्याशी का निधन, पहले चरण के चुनाव में डाला था वोट

BJP candidate from Moradabad passes away, had cast his vote in the first phase of elections

द लोकतंत्र : मुरादाबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सर्वेश सिंह का निधन हो गया। मुरादाबाद सीट पर पहले चरण यानी 19 अप्रैल को मतदान हुआ था। दरअसल, कुंवर सर्वेश सिंह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। नामांकन करने के बाद उनकी हालत काफी बिगड़ गई थी। वह अपने चुनाव प्रचार में भी पूरी तरह शामिल नहीं हो पाये थे। पूर्व सांसद के पीआरओ अमित सिंह के मुताबिक़ शुक्रवार को वह अपने मेडिकल चेकअप कराने के लिए दिल्ली स्थित एम्स गए थे। जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।

मुरादाबाद लोकसभा सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था। सर्वेश सिंह भाजपा की तरफ़ से ताल ठोक रहे थे वहीं उनके विपक्ष में समाजवादी पार्टी ने मौजूदा सांसद एसटी हसन का टिकट काटकर रुचि वीरा सिंह को टिकट दिया था। बसपा से इरफान सैफी इस सीट पर उम्मीदवार थे।

सीएम योगी ने व्यक्त की संवेदनाएँ

भाजपा प्रत्याशी के निधन पर सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा, मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह जी के निधन से स्तब्ध हूं। ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों और उनके समर्थकों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।ॐ शांति।

वहीं बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भी बीजेपी उम्मीदवार सर्वेश सिंह के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, मुरादाबाद से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी व पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश जी के निधन की हृदय विदारक सूचना प्राप्त हुई है। ईश्वर से कामना करते हैं कि उनकी पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा इस कठिन परिस्थिति में उनके परिजनों व शुभचिंतको को इस दुःख से उबरने की क्षमता दें।

कैसा था उनका सियासी सफ़र

बता दें, सर्वेश सिंह 5 बार के विधायक और एक बार सांसद रह चुके थे, साल 2014 में सर्वेश सिंह मुरादाबाद से सांसद बने थे। इस बार भी भाजपा ने उन्हें टिकट दिया था। कुंवर सर्वेश कुमार सिंह ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट से वर्ष 1991, 1993, 1996, 2002 औप 2012 में (पांच बार) विधायक निर्वाचित हो चुके थे।

रविवार को सर्वेश सिंह का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में होगा। देर रात तक शव पहुंचेगा। उनकी मौत एम्स दिल्ली में हुई है। कल वोट डालने के बाद वह चेकअप कराने के लिए दिल्ली गए थे। शनिवार को वहीं पर उन्हें हार्ट अटैक आया है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं