Advertisement Carousel
National

West Bengal Border पर BSF की बड़ी कार्रवाई: 89.4 Kg Ganja Seized, तस्करी की साजिश नाकाम

Ganja

द लोकतंत्र: पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। BSF के सतर्क जवानों ने कुल 89.4 किलोग्राम गांजा जब्त कर तस्करों की मंशा को विफल कर दिया। यह कार्रवाई राज्य के उत्तर 24 परगना और नदिया जिलों में की गई, जहां BSF की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ऑपरेशन चलाया।

BSF के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि मंगलवार को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति सीमा के पास तस्करी की नीयत से घूम रहे हैं। इस पर 143वीं बटालियन के जवानों ने अमूदिया सीमा चौकी के पास चार से पांच संदिग्धों को रोका। जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई, तो उन्होंने भागने की कोशिश की। BSF ने गैर-घातक पंप एक्शन गन (PAG) से चेतावनी स्वरूप फायरिंग की, जिसके बाद सभी तस्कर अपने बोरे छोड़कर भाग निकले।

इलाके की तलाशी लेने पर जवानों को 56 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। इसके अलावा, 11वीं बटालियन के बोरिपोटा और रानीनगर सीमा चौकियों पर दो अलग-अलग ऑपरेशनों में 28.4 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया। वहीं, 32वीं बटालियन द्वारा गेड़े बॉर्डर आउटपोस्ट पर 5 किलोग्राम गांजा पकड़ा गया।

इस प्रकार तीन अलग-अलग स्थानों से कुल मिलाकर 89.4 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया। BSF अधिकारियों ने बताया कि जब्त किए गए सभी मादक पदार्थों को स्थानीय प्रशासन को सौंप दिया गया है और आगे की जांच जारी है।

बीएसएफ की ओर से बताया गया कि सीमा पर निगरानी को और अधिक कड़ा किया गया है ताकि भविष्य में इस प्रकार की तस्करी को पूरी तरह से रोका जा सके। गौरतलब है कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर गांजा, फेंसेडिल और नकली नोट जैसी अवैध वस्तुओं की तस्करी एक गंभीर समस्या बनी हुई है।

BSF की तत्परता और गुप्त सूचनाओं पर की जा रही समयबद्ध कार्रवाई से तस्करी पर लगाम कसने में लगातार सफलता मिल रही है। इस कार्रवाई ने यह साबित कर दिया है कि सीमाओं की सुरक्षा में BSF किसी भी हालात में चूक नहीं करती और देश को मादक पदार्थों के खतरे से सुरक्षित रखने के लिए सतत रूप से कार्यरत है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं

This will close in 0 seconds