Advertisement Carousel
National

CGHS Latest Rules 2025: 8th Pay Commission से क्या होंगे बदलाव और नई स्कीम पर चर्चा

the loktantra

द लोकतंत्र: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों (Central Government Employees & Pensioners) के लिए सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (CGHS) सेहत सेवाओं की बैकबोन मानी जाती है। बीते दस सालों में सरकार ने इस स्कीम को लगातार डिजिटल और आधुनिक बनाने के प्रयास किए हैं। सातवें वेतन आयोग (2016–2025) के दौरान कई बड़े बदलाव लागू हुए। अब जबकि आठवें वेतन आयोग (8th Pay Commission) की तैयारियां चल रही हैं, चर्चा है कि क्या CGHS को खत्म कर कोई नया इंश्योरेंस बेस्ड मॉडल लागू किया जाएगा।

हाल में हुए सुधार

पिछले कुछ वर्षों में सरकार ने CGHS से जुड़े कई महत्वपूर्ण बदलाव लागू किए।
प्राइवेट अस्पतालों में वार्ड की एलिजिबिलिटी बेसिक सैलरी के आधार पर तय हुई।
CGHS कार्ड का स्वतः जनरेशन शुरू हुआ, जिससे कर्मचारियों को आसानी हुई।
सरकारी अस्पतालों में बिना रेफरल इलाज की सुविधा दी गई।
प्राइवेट अस्पतालों में एक रेफरल पर तीन स्पेशलिस्ट से परामर्श की अनुमति मिली।
सीनियर सिटिज़न्स के लिए उम्र की सीमा 70 वर्ष कर दी गई।

2025 में लागू हुए नए नियम

साल 2025 में CGHS को और अधिक डिजिटल बनाने की दिशा में कई कदम उठाए गए।
मेडिकल डिवाइस जैसे CPAP, BiPAP और ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर की अप्रूवल प्रक्रिया ऑनलाइन हो गई।
नया HMIS पोर्टल लॉन्च हुआ, जिसके जरिए सभी पेमेंट किए जाएंगे।
MyCGHS ऐप लाया गया, जिसमें कार्ड ट्रांसफर और डिपेंडेंट जोड़ने जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
फिजियोथेरेपी सेवाओं को घर तक पहुंचाने की शुरुआत हुई।
मेडिकल इक्विपमेंट अप्रूवल अब सिर्फ 5 दिन में हो जाता है और SMS/ईमेल से जानकारी मिलती है।

8वें वेतन आयोग से उम्मीदें

आठवां वेतन आयोग (8th Pay Commission) लागू होने की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है, लेकिन अभी इसके Terms of Reference और चेयरमैन व मेंबर्स की नियुक्ति बाकी है। संभावना है कि कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन में बदलाव 2028 तक दिखाई देंगे, हालांकि इसका प्रभाव 1 जनवरी 2026 से ही माना जाएगा।

क्या CGHS की जगह नई स्कीम आएगी?

सूत्रों के अनुसार सरकार CGEPHIS (Central Government Employees & Pensioners Health Insurance Scheme) लाने पर विचार कर रही है। यह इंश्योरेंस बेस्ड स्कीम होगी, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर हो सकती हैं।

कर्मचारियों की डिमांड है कि जब तक नई स्कीम लागू नहीं होती, तब तक CS(MA) और ECHS अस्पतालों को भी CGHS नेटवर्क में शामिल किया जाए। साथ ही, फिटमेंट फैक्टर बढ़ने के बाद अगर योगदान राशि बढ़े, तो सुविधाओं में भी उसी अनुपात में सुधार होना चाहिए।

पिछले दस सालों में CGHS ने बड़ा बदलाव देखा है। डिजिटलाइजेशन और ट्रांसपेरेंसी ने इसे अधिक यूज़र-फ्रेंडली बनाया है। अब नज़र 8वें वेतन आयोग पर है, जिससे न सिर्फ सैलरी और पेंशन में राहत मिलेगी, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं का दायरा भी और व्यापक हो सकता है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं

This will close in 0 seconds