द लोकतंत्र : लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान हो रहा है। इसके बाद 01 जून को सातवें और आख़िरी चरण के लिए वोट डाले जाएँगे। चुनाव नतीजों को लेकर बीते दिनों प्रशांत किशोर ने अहम टिप्पणी की थी और कहा था कि मोदी सरकार लोगों की नाराज़गी के बावजूद पहले से बेहतर नतीजों के साथ वापसी कर रही है। हालाँकि इसके विपरीत योगेन्द्र यादव ने भी चुनाव नतीजों को लेकर अपना आँकलन दिया है। योगेन्द्र के मुताबिक़ बीजेपी सरकार बना रही है लेकिन बीजेपी के दावों के मुताबिक़ सीटें ज़्यादा नहीं आयेंगी।
दरअसल, योगेन्द्र यादव ने भी यह अनुमान लगाया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी जादुई आंकड़े को छू सकती है। उन्होंने यह भी अनुमान लगाया है कि कांग्रेस पार्टी इस चुनाव में 100 का आंकड़ा पार कर सकती है। योगेन्द्र यादव के अनुमान के मुताबिक, विपक्षी गठबंधन (I.N.D.I.A) को 120-135 सीटें मिल सकती है। योगेन्द्र यादव के मुताबिक़, बीजेपी इस बार 240 से 260 सीटें जीत सकती है, जबकि NDA के सहयोगी 35 से 45 सीटें और जीत सकते हैं। वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि अगर यूपी-बिहार में कुछ उलटफेर हो तो पूरी एनडीए 272 के नीचे चली जाएगी।
प्रशांत किशोर ने शेयर किया योगेन्द्र की भविष्यवाणी का स्क्रीनशॉट
प्रशांत किशोर ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म एक्स पर चुनावी नतीजों को लेकर योगेंद्र यादव के आंकलन का स्कीनशॉट शेयर किया है। इस दौरान उन्होंने लिखा, ‘देश में चुनाव और सामाजिक राजनीतिक विषयों की समझ रखने वालों में एक विश्वसनीय चेहरा योगेंद्र यादव ने 2024 लोकसभा चुनाव का अपना ‘फ़ाइनल आकलन’ साझा किया है।
प्रशांत ने लिखा, योगेंद्र जी के मुताबिक इन चुनावों में बीजेपी को 240-260 और एनडीए की साथी दलों को 35-45 सीटें मिल सकती हैं। मतलब BJP / NDA को 275-305 सीटें। देश में सरकार बनाने के लिए 272 सीटें चाहिए और चल रहे लोक सभा चुनाव में BJP / NDA की 303/323 सीटें हैं। (शिव सेना ने पहले 18 सीटें जीती थी, लेकिन वो NDA गठबंधन का हिस्सा नहीं है) अब ख़ुद आकलन कर लीजिए कि किसकी सरकार बन रही हैं। बाक़ी 4 जून को पता चल जाएगा कि कौन किसकी बात कर रहा है।
यूपी-बिहार में इंडी अलायंस से उलटफेर की उम्मीद
हालाँकि योगेन्द्र यादव का यह भी मानना है कि अगर किसी तरह यूपी-बिहार में इंडी अलायंस कुछ कमाल कर पाये तो शायद इंडी गठबंधन की सरकार बनने की उम्मीद की जा सकती है। उन्होंने यह भी कहा है कि, भाजपा के लिए 300 सीटों को पार करना भी ‘असंभव’ होगा, और पार्टी को 250 से कम सीटें भी मिल सकती हैं।
यह भी पढ़ें : पीएम के गढ़ में प्रियंका गांधी वाड्रा करेंगी रोड शो, गाजीपुर में गरजेंगे प्रधानमंत्री मोदी
प्रशांत किशोर का भी मानना है कि एनडीए संयुक्त रूप से 400 सीटों का आँकड़ा पार नहीं कर सकती है। प्रशांत किशोर ने यह भी कहा था कि जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दावा करते हैं वह संभव नहीं है। बीजेपी के लिए अपने दम पर 370 सीटें जीतना असंभव होगा।