National

चुनाव नतीजों में उलटफेर की संभावना कम, योगेन्द्र यादव का आँकलन सत्ता में लौट रही मोदी सरकार

Chances of reversal in election results are less, Yogendra Yadav's assessment Modi government returning to power

द लोकतंत्र : लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान हो रहा है। इसके बाद 01 जून को सातवें और आख़िरी चरण के लिए वोट डाले जाएँगे। चुनाव नतीजों को लेकर बीते दिनों प्रशांत किशोर ने अहम टिप्पणी की थी और कहा था कि मोदी सरकार लोगों की नाराज़गी के बावजूद पहले से बेहतर नतीजों के साथ वापसी कर रही है। हालाँकि इसके विपरीत योगेन्द्र यादव ने भी चुनाव नतीजों को लेकर अपना आँकलन दिया है। योगेन्द्र के मुताबिक़ बीजेपी सरकार बना रही है लेकिन बीजेपी के दावों के मुताबिक़ सीटें ज़्यादा नहीं आयेंगी।

दरअसल, योगेन्द्र यादव ने भी यह अनुमान लगाया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी जादुई आंकड़े को छू सकती है। उन्होंने यह भी अनुमान लगाया है कि कांग्रेस पार्टी इस चुनाव में 100 का आंकड़ा पार कर सकती है। योगेन्द्र यादव के अनुमान के मुताबिक, विपक्षी गठबंधन (I.N.D.I.A) को 120-135 सीटें मिल सकती है। योगेन्द्र यादव के मुताबिक़, बीजेपी इस बार  240 से 260 सीटें जीत सकती है, जबकि NDA के सहयोगी  35 से 45 सीटें और जीत सकते हैं। वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि अगर यूपी-बिहार में कुछ उलटफेर हो तो पूरी एनडीए 272 के नीचे चली जाएगी।

प्रशांत किशोर ने शेयर किया योगेन्द्र की भविष्यवाणी का स्क्रीनशॉट

प्रशांत किशोर ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म एक्स पर चुनावी नतीजों को लेकर योगेंद्र यादव के आंकलन का स्कीनशॉट शेयर किया है। इस दौरान उन्होंने लिखा, ‘देश में चुनाव और सामाजिक राजनीतिक विषयों की समझ रखने वालों में एक विश्वसनीय चेहरा योगेंद्र यादव ने 2024 लोकसभा चुनाव का अपना ‘फ़ाइनल आकलन’ साझा किया है।

प्रशांत ने लिखा, योगेंद्र जी के मुताबिक इन चुनावों में बीजेपी को 240-260 और एनडीए की साथी दलों को 35-45 सीटें मिल सकती हैं। मतलब BJP / NDA को 275-305 सीटें। देश में सरकार बनाने के लिए 272 सीटें चाहिए और चल रहे लोक सभा चुनाव में BJP / NDA की 303/323 सीटें हैं। (शिव सेना ने पहले 18 सीटें जीती थी, लेकिन वो NDA गठबंधन का हिस्सा नहीं है) अब ख़ुद आकलन कर लीजिए कि किसकी सरकार बन रही हैं। बाक़ी 4 जून को पता चल जाएगा कि कौन किसकी बात कर रहा है।

यूपी-बिहार में इंडी अलायंस से उलटफेर की उम्मीद

हालाँकि योगेन्द्र यादव का यह भी मानना है कि अगर किसी तरह यूपी-बिहार में इंडी अलायंस कुछ कमाल कर पाये तो शायद इंडी गठबंधन की सरकार बनने की उम्मीद की जा सकती है। उन्होंने यह भी कहा है कि, भाजपा के लिए 300 सीटों को पार करना भी ‘असंभव’ होगा, और पार्टी को 250 से कम सीटें भी मिल सकती हैं।

प्रशांत किशोर का भी मानना है कि एनडीए संयुक्त रूप से 400 सीटों का आँकड़ा पार नहीं कर सकती है। प्रशांत किशोर ने यह भी कहा था कि जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दावा करते हैं वह संभव नहीं है। बीजेपी के लिए अपने दम पर 370 सीटें जीतना असंभव होगा।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं