द लोकतंत्र: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले से ताल्लुक रखने वाले एक व्यक्ति, जो कभी साइकिल पर ताबीज और अंगूठी बेचा करता था, आज देश की सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर है। ये कोई और नहीं बल्कि छांगुर बाबा नामक शख़्स है, जिसे धर्मांतरण रैकेट के मास्टरमाइंड के रूप में गिरफ्तार किया गया है। देशभर में चर्चा का विषय बने छांगुर बाबा पर धार्मिक रूपांतरण, हवाला नेटवर्क, विदेशी फंडिंग और आतंकी संगठनों से संबंध जैसे गंभीर आरोप लगे हैं।
कौन है छांगुर बाबा?
छांगुर बाबा का असली नाम जमालुद्दीन उर्फ़ जलालुद्दीन है। बलरामपुर निवासी ये व्यक्ति खुद को बाबा और पीर बताकर लोगों को आकर्षित करता था। बताया जा रहा है कि बाबा ने धार्मिक अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र के माध्यम से भोले-भाले लोगों को गुमराह किया और उन्हें इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया।
शुरुआत में मामूली टोने-टोटके बेचने वाले इस व्यक्ति की संपत्ति अब 100 करोड़ रुपये से अधिक की आंकी जा रही है। महाराष्ट्र के पिंपरी-चिंचवड़ और पुणे में इसके आलीशान बंगलों के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी इसकी सम्पत्तियां हैं।
किस मामले में फंसे हैं?
उत्तर प्रदेश की एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) ने छांगुर बाबा को गिरफ्तार कर धार्मिक रूपांतरण, टेरर फंडिंग और हवाला नेटवर्क से जोड़ते हुए पूछताछ शुरू की है। जांच में सामने आया है कि बाबा बड़ी संख्या में दलित, पिछड़ी जाति और हिंदू महिलाओं का जबरन धर्म परिवर्तन कराता था। इसके लिए उसके गिरोह ने ‘रेट लिस्ट’ तक बनाई थी। ब्राह्मण कन्याओं के धर्म परिवर्तन पर ₹15–16 लाख तक खर्च किए जाने की जानकारी सामने आई है। साथ ही विदेशों से भारी मात्रा में फंडिंग, खासकर मिडल ईस्ट से, प्राप्त हुई है। इसके अलावा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और नेपाल बॉर्डर से संपर्क की जांच जारी है।
सहयोगी भी गिरफ्तार
बाबा के साथ उसकी साथी महिला नीतू उर्फ नसीरीन को भी हिरासत में लिया गया है, जो दिल्ली और लखनऊ के बीच नेटवर्क संभालती थी। ATS ने अब तक कई बैंक खातों और डिजिटल दस्तावेज़ कब्जे में लिए हैं।
उत्तर प्रदेश अवैध धर्मांतरण विरोधी अधिनियम 2021 की धारा 3, 5(1), 5(2), 5(3), 8(1) साथ ही PMLA के तहत ईडी (ED) भी केस दर्ज कर चुकी है। छांगुर बाबा का मामला अब एक आध्यात्मिक छलावे से लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा के खतरे तक जा पहुंचा है। जांच एजेंसियां देश के कई हिस्सों में उनके नेटवर्क को खंगाल रही हैं और आने वाले समय में इस केस से और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।