द लोकतंत्र/ छत्तीसगढ़ : दीपों के पावन पर्व दीपावली का उत्सव सोमवार, 20 अक्टूबर 2025 को छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री निवास में हर्षोल्लास और पारंपरिक धूमधाम के साथ मनाया गया। पूरे सीएम हाउस को रंग-बिरंगी झालरों और दीपों से सजाया गया, जिससे वातावरण जगमगा उठा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने परिवार के साथ दीप जलाकर दीपोत्सव का आरंभ किया और प्रदेशवासियों को सुख, समृद्धि और खुशहाली की शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री निवास परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
इस अवसर पर मुख्यमंत्री निवास परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। बगीचे और भवन के हर कोने में दीपक और रोशनी से सजा हुआ वातावरण बेहद मंत्रमुग्ध कर देने वाला था।
सीएम साय ने प्रदेशवासियों से अपील की कि इस दीपोत्सव पर हम अंधकार पर प्रकाश, निराशा पर आशा और नकारात्मकता पर सकारात्मकता की विजय का संकल्प लें। मुख्यमंत्री साय ने कहा, भगवान श्री गणेश, देवी लक्ष्मी और देवी सरस्वती की कृपा सभी पर बनी रहे। सभी के जीवन में सुख और समृद्धि का दीपक जलता रहे।
सीएम ने कहा, भगवान श्री गणेश से प्रार्थना है कि बुद्धि और विवेक का दीप सदा प्रज्वलित रहे, और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद आपके घर-आँगन को धन-धान्य, सौभाग्य और आनंद से परिपूर्ण करे। उन्होंने सभी को दीपावली की हार्दिक बधाई देते हुए प्रदेशवासियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम सहित राजनेताओं ने भी दीपावली की शुभकामनाएं दीं
देश और छत्तीसगढ़ के राजनेताओं ने भी दीपावली की शुभकामनाएं दीं। इसमें डिप्टी सीएम विजय शर्मा, डिप्टी सीएम अरुण साव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव शामिल हैं। सभी ने अपने-अपने अंदाज में दीपोत्सव की मंगलकामनाएं साझा कीं।
दूसरी और, देशभर में भी दीपोत्सव का उल्लास है। बच्चे, बुजुर्ग और परिवारजन दीप जलाकर, पटाखे फोड़कर और मिठाइयां बांटकर इस पर्व का आनंद ले रहे हैं। सप्ताह भर पहले से ही बाजारों में रौनक और शहरों की सड़कों पर रोशनी ने दीपावली 2025 को यादगार बना दिया। इस साल का दीपोत्सव न सिर्फ उल्लास का, बल्कि सामूहिक एकता और संस्कृति की चमक का प्रतीक बनकर उभरा।

