Advertisement Carousel
National

छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय ने की पीएम मोदी और अमित शाह से मुलाकात

Chhattisgarh CM Vishnudev Sai met PM Modi and Amit Shah

द लोकतंत्र/ छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री को आगामी 1 नवंबर 2025 को रायपुर में आयोजित होने वाले छत्तीसगढ़ राज्य के अमृत रजत महोत्सव (छत्तीसगढ़ स्थापना की 25वीं वर्षगांठ) में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए औपचारिक आमंत्रण दिया।

भेंट के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को राज्य सरकार की विकास योजनाओं, ‘अंजोर विजन @2047’ दस्तावेज़, औद्योगिक नीति, बुनियादी ढांचा विकास, शिक्षा-स्वास्थ्य क्षेत्र की प्रगति और नवा रायपुर के स्मार्ट सिटी मिशन से जुड़ी प्राथमिकताओं से अवगत कराया।

छत्तीसगढ़ के समावेशी विकास की रूपरेखा

मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री को बताया कि राज्य सरकार का ‘अंजोर विजन @2047’ दस्तावेज़, भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में छत्तीसगढ़ के समावेशी और सतत विकास की कार्ययोजना प्रस्तुत करता है। यह दस्तावेज़ शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, नवाचार, उद्योग और पर्यावरण जैसे क्षेत्रों में सुधार को प्राथमिकता देता है।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्र के जन विश्वास अधिनियम 2023 से प्रेरणा लेकर जन विश्वास विधेयक 2025 पारित किया है, जिससे न्याय प्रणाली अधिक पारदर्शी और आम नागरिकों के लिए सहज हुई है।

नवा रायपुर: भारत का अगला औद्योगिक और टेक्नोलॉजी हब

सीएम साय ने नवा रायपुर को लेकर बनाई गई कार्ययोजना साझा करते हुए बताया कि इसे आधुनिक, स्मार्ट और पर्यावरण-सम्मत राजधानी क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके लिए विशेष रूप से छत्तीसगढ़ राज्य राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण (SCRDA) का गठन किया गया है।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में लागू की गई नई औद्योगिक नीति 2024-30 के तहत राज्य में सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया है। इसके फलस्वरूप अब तक 84 कंपनियों से 6.65 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। विशेष रूप से टेक्सटाइल, फार्मा, रेडीमेड गारमेंट, और आईटी क्षेत्र में बड़े निवेश हो रहे हैं। भारत की पहली सेमीकंडक्टर यूनिट और एआई डेटा सेंटर का निर्माण कार्य भी नवा रायपुर में शुरू हो चुका है।

शिक्षा और रोजगार पर सरकार का फोकस

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए स्कूलों और शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण पर काम कर रही है। डिजिटल संसाधनों और प्रशिक्षित शिक्षकों की मदद से इन क्षेत्रों में तकनीक-आधारित शिक्षा व्यवस्था को सशक्त किया जा रहा है।

रोजगार के क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने बताया कि 1000 से अधिक लोगों को रोज़गार देने वाले उद्योगों को विशेष प्रोत्साहन दिए जा रहे हैं, जिससे राज्य के युवाओं को अधिक से अधिक अवसर मिल सकें।

अमित शाह से माओवाद पर चर्चा, केंद्र से मिला समर्थन

मुख्यमंत्री साय ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी भेंट की और छत्तीसगढ़ के समग्र विकास एवं माओवादी उन्मूलन रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि दिसंबर 2023 से जुलाई 2025 के बीच राज्य में 33 बड़ी मुठभेड़ें हुई हैं, जिनमें 445 माओवादी न्यूट्रलाइज़, 1554 गिरफ्तार और 1588 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है।

राज्य सरकार की ‘समन्वित विकास और सुरक्षा नीति’ के तहत सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है, जिससे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति स्थापित हो रही है और जनता का प्रशासन पर विश्वास बढ़ा है।

अमृत रजत महोत्सव की तैयारियों पर भी चर्चा

मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी और अमित शाह को बताया कि छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर 2025 को आयोजित होने वाले अमृत रजत महोत्सव को भव्य बनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। इस आयोजन में राज्य की सांस्कृतिक विरासत, आर्थिक उपलब्धियाँ और सामाजिक एकता को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत किया जाएगा।

उन्होंने बस्तर और अन्य आदिवासी क्षेत्रों में सुरक्षा और विकास को लेकर केंद्र सरकार के सहयोग पर आभार व्यक्त किया और भविष्य में निरंतर समर्थन की अपेक्षा जताई।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं

This will close in 0 seconds