Advertisement Carousel
Chhattisgarh News National

Chhattisgarh: स्थापना दिवस पर PM मोदी ने भरा विकास का संकल्प, छत्तीसगढ़ बनेगा ऊर्जा, उद्योग और स्वास्थ्य का हब

Chhattisgarh: On Foundation Day, PM Modi pledged development, Chhattisgarh will become a hub of energy, industry and health

द लोकतंत्र/ रायपुर : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के 25वें स्थापना दिवस के रजत महोत्सव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवा रायपुर में ऐतिहासिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। भारत माता, मां दंतेश्वरी, मां बम्लेश्वरी और छत्तीसगढ़ महतारी के जयकारों के साथ भाषण की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने राज्य की जनता को बधाई दी और कहा कि छत्तीसगढ़ ने 25 वर्षों में विकास की नई ऊंचाइयां छुई हैं। उन्होंने ‘जय जोहार’ कहकर छत्तीसगढ़ी संस्कृति का सम्मान किया और कहा कि यह राज्य अब विकास के अगले अध्याय में प्रवेश कर रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने याद किया कि BJP कार्यकर्ता रहते हुए उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण की प्रक्रिया को नज़दीक से देखा है और इस यात्रा के साक्षी रहे हैं। उन्होंने कहा, 25 वर्ष बीत चुके हैं, अब नए 25 वर्षों का सूर्योदय हो रहा है। यह दौर आकांक्षाओं, संकल्पों और असाधारण विकास का होगा। इसी दौरान उन्होंने जनता से फोन की फ्लैश जलाने की अपील की और कहा कि यह रोशनी भविष्य के सपनों का प्रतीक है।

विकास के शक्तिपथ पर छत्तीसगढ़

PM मोदी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ को एक सपने के रूप में देश को दिया था और आज यह बीज एक विशाल विकास वृक्ष बन चुका है। छत्तीसगढ़ को नई विधानसभा जैसी भव्य सौगात मिलने पर पीएम ने कहा कि यह लोकतंत्र का नया मंदिर है, जो प्रदेश की आधुनिक पहचान को मजबूत करेगा।

उन्होंने 14,260 करोड़ रुपये से अधिक की सड़कों, उद्योग क्षेत्रों, स्वास्थ्य सेवाओं और ऊर्जा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इससे पूर्व बिलासपुर में भी वे 35 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स की घोषणा कर चुके हैं, जो सरकार की विकास प्रतिबद्धता को दर्शाती है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने PM आवास योजना के लाभार्थियों को चाबियां सौंपी और धमतरी की सोनिया से संवाद किया। नए विकास अध्याय की रूपरेखा पेश करते हुए उन्होंने नवा रायपुर को प्रदेश की पहली सोलर सिटी बनाने की घोषणा की।

धर्म, संस्कृति और समाज का संगम

यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने सत्य साईं अस्पताल में ‘दिल की बात’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया और कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार छत्तीसगढ़ का भविष्य मजबूत करेगा। यहां 2,500 बच्चों से मुलाकात ने कार्यक्रम को भावनात्मक आयाम दिया। इसके बाद ब्रह्माकुमारी संस्थान के विशेष कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने आध्यात्मिकता और सामाजिक सशक्तिकरण पर बात की। शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा का अनावरण कर स्वतंत्रता संग्राम और जनजातीय शौर्य को श्रद्धांजलि दी।

प्रधानमंत्री ने पद्म विभूषण तीजन बाई के स्वास्थ्य की जानकारी ली और पद्म भूषण विनोद कुमार शुक्ल को फोन पर शुभकामनाएं दीं। इसके बाद वे नए विधानसभा भवन और ट्राइबल म्यूजियम का लोकार्पण करने पहुंचे।

CM साय की बड़ी घोषणा

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ को बनाया और अब प्रधानमंत्री मोदी इसे संवार रहे हैं। उन्होंने राज्य के सर्वांगीण विकास और आधुनिकता के नए अध्याय की शुरुआत बताया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि, परंपरा, संस्कृति और समग्र विकास का उत्सव छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव राज्य निर्माण के गौरवशाली 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में, नवा रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव कार्यक्रम, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री जी ने सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य सेवा, ऊर्जा सहित महत्वपूर्ण क्षेत्रों से जुड़ी 14,260 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। ये जनहितकारी परियोजनाएं छत्तीसगढ़ के विकास को नई गति प्रदान करेंगी। इसके साथ ही, उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 3 लाख 51 हजार से अधिक पूर्ण आवासों का गृह प्रवेश कराया, लाभार्थियों को उनके नए घरों की चाबियाँ सौंपीं और 3 लाख से अधिक हितग्राहियों को 1,200 करोड़ रुपये की किस्त जारी की।

आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में, छत्तीसगढ़ नई ऊर्जा, आत्मविश्वास और विकास के नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ रहा है। हमारी सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्णतः समर्पित है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं