Advertisement Carousel
National

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय विश्वकर्मा जयंती पर 1.84 लाख श्रमिकों को 65 करोड़ की सहायता राशि देंगे

Chief Minister Vishnu Dev Sai will give assistance of Rs 65 crore to 1.84 lakh workers on Vishwakarma Jayanti

द लोकतंत्र/ रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के श्रमिकों के कल्याण के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 17 सितंबर को दोपहर 2 बजे राजधानी रायपुर स्थित इंडोर स्टेडियम में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के 1,84,220 श्रमिकों को 65 करोड़ 16 लाख 61 हजार 456 रुपये की सहायता राशि सीधे डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से उनके खातों में अंतरित करेंगे।

कार्यक्रम में श्रम मंत्री और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन करेंगे। साथ ही छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष डॉ. रामप्रताप सिंह और अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। सरकार का उद्देश्य इस अवसर को श्रमिकों के आर्थिक सशक्तिकरण के रूप में मनाना है।

योजनाओं के माध्यम से श्रमिकों को आर्थिक संबल

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में प्रदेश के श्रमवीरों को आर्थिक मदद प्रदान करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं के तहत 1,77,049 निर्माण श्रमिकों को 58 करोड़ 32 लाख 38 हजार 136 रुपये की सहायता राशि डीबीटी के जरिए दी जाएगी।

इसके अलावा, छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल द्वारा 3,839 हितग्राहियों को 4 करोड़ 77 लाख 50 हजार 750 रुपये और छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल द्वारा 3,332 हितग्राहियों को 2 करोड़ 06 लाख 72 हजार 570 रुपये उनके बैंक खातों में सीधे अंतरित किए जाएंगे।

श्रमिकों के जीवन स्तर में सुधार की दिशा में पहल

सरकार का कहना है कि इन योजनाओं का उद्देश्य श्रमिकों के जीवन स्तर में सुधार लाना और उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है। विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर होने वाला यह आयोजन श्रमिकों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता और उनके कल्याण के लिए निरंतर किए जा रहे प्रयासों का प्रतीक होगा।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि राज्य सरकार श्रमिकों को आर्थिक संबल और सामाजिक सुरक्षा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है, जिससे वे सम्मानजनक जीवन जी सकें और प्रदेश के विकास में अपना योगदान दे सकें।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं