Advertisement Carousel
National

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर में जीएसटी 2.0 रिफॉर्म्स कार्यक्रम में किया संबोधन

Chief Minister Vishnudev Sai addressed the GST 2.0 Reforms program in Raipur.

द लोकतंत्र/ रायपुर : राजधानी रायपुर के मेडिकल कॉलेज सभागार में आज जीएसटी 2.0 रिफॉर्म्स ‘धन्यवाद मोदी जी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन रायपुर संभाग के छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा किया गया। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लागू किए गए जीएसटी रिफॉर्म्स ने आर्थिक क्षेत्र में ऐतिहासिक बदलाव किए हैं। इन सुधारों का सीधा लाभ 140 करोड़ देशवासियों को मिल रहा है।

आमजन को आर्थिक मजबूती और राहत

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि जीएसटी सुधार प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लिया गया एक ऐतिहासिक और साहसिक निर्णय है। उन्होंने कहा कि इन सुधारों से आमजन को आर्थिक मजबूती मिली है। पहले जिन फैसलों को असंभव माना जाता था, उन्हें प्रधानमंत्री मोदी ने संभव कर दिखाया है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने हाल ही में शहर के एक मार्ट का दौरा किया, जहां गृहणियों ने उन्हें बताया कि जीएसटी दरों में कटौती से किचन का बजट कम हुआ है। हर वस्तु पर कम दाम का असर लोगों की खुशहाली में झलक रहा है। किसानों के लिए भी यह सुधार बड़ा राहत भरा साबित हुआ है। ट्रैक्टर शोरूम में जाकर उन्होंने जाना कि ट्रैक्टर की कीमतों में 65 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक की कमी आई है।

निवेश और रोजगार सृजन में बढ़ोत्तरी

मुख्यमंत्री ने कहा कि जीएसटी सुधारों से व्यापार और उद्योग के लिए अनुकूल माहौल तैयार हुआ है। छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति निवेशकों को आकर्षित कर रही है। उन्होंने बताया कि हाल ही में जापान और कोरिया यात्रा के दौरान इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें एशिया महाद्वीप के कई निवेशकों ने छत्तीसगढ़ में निवेश की इच्छा जताई। इससे प्रदेश में बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन होगा और छत्तीसगढ़ विकसित राज्य के रूप में स्थापित होगा।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लागू किए गए जीएसटी रिफॉर्म्स न भूतो न भविष्यति हैं। यह कदम आम आदमी को सशक्त बना रहा है। एक ओर जहां दैनिक उपयोग की वस्तुओं की कीमत कम होने से आमजन को राहत मिल रही है, वहीं दूसरी ओर देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत हो रही है।

पद्मश्री विभूतियों और खिलाड़ियों का सम्मान

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ की पद्मश्री सम्मानित विभूतियों और राष्ट्रीय खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इनमें जॉन मार्टिन नेल्सन, डॉ. राधेश्याम बारले, उषा बारले, डॉ. पुखराज बाफना, फुलबासन बाई यादव, शमशाद बेगम, डॉ. भारती बंधु, अनुज शर्मा, मदन सिंह चौहान, सबा अंजुम, अजय कुमार मंडावी, हेमचन्द मांझी, पंडी राम, जागेश्वर यादव, राजेन्द्र प्रसाद, राजेश चौहान और नीता डुमरे शामिल रहे।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद रहे जनप्रतिनिधि

इस अवसर पर सांसद रूपकुमारी चौधरी, विधायक पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा, संपत अग्रवाल, छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, सीजीएमएससीएल के अध्यक्ष दीपक म्हस्के, छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सतीश थौरानी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और व्यापारी मौजूद रहे।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं