National

नदी में नहीं, कोचिंग सेंटर में डूब गये बच्चे, IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत

Children drowned in coaching centre, not in river, three students died due to water filling in the basement of IAS coaching centre

द लोकतंत्र : सरकारों के भीतर काम करने वाली प्रशासनिक मशीनरी इतनी निष्ठुर हो गई है कि तमाम ऐसे हादसे जिसकी नियति में नहीं होना लिखा तो वह लगातार हो रहे हैं, बार बार हो रहे हैं। तीन बच्चे IAS कोचिंग सेंटर सेंटर में डूब गये। यह सुनना अटपटा इसलिए भी है क्योंकि कोई कैसे उन जगहों पर डूब सकता है जहां ‘डूब जाने’ जैसी घटनाओं की कल्पना नहीं की जा सकती थी। दरअसल दिल्ली के राव आईएएस कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में तीन छात्रों की डूबने से मौत हो गई। यह छात्र आईएएस बनने का सपना लिए इस कोचिंग सेण्टर में पढ़ाई कर रहे थे। दिल्ली में शनिवार रात राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन छात्रों की मौत हो गई है।

बता दें, शनिवार शाम को राजेंद्र नगर इलाके में भारी बारिश के कारण राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन UPSC के छात्रों की मौत हो गई। हादसे के चश्मदीद ने बताया कि, राव IAS अकादमी के बेसमेंट में बायोमैट्रिक सिस्टम लगा हुआ है। बिना थंब इंप्रेशन के आप अंदर यह बाहर नहीं आ जा सकते हैं। इसी वजह से मुझे लगता है कि पानी की वजह से बायोमैट्रिक मशीन खराब हो गई थी और कोई भी बाहर नहीं निकल सका। चश्मदीद ने इस हादसे के लिए प्रशासन जिम्मेदार ठहराया है। चश्मदीद के मुताबिक़ यहां के मौजूदा विधायक और सांसद एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहते हैं।

दुर्घटनाओं के बाद बच जाती है तो सिर्फ़ जाँच की बात

दुर्घटनाओं के बाद जागे भी तो बस ख़ानापूर्ति के लिए। ऐसी घटनायें पहली नहीं हैं। नयी तो बिलकुल भी नहीं। प्रशासनिक लापरवाही और कोचिंग संचालकों की मनमानी की वजह से कहीं आगज़नी से छात्रों को जान गँवानी पड़ती है तो कभी डूब जाना होता है। इस घटना के बाद भी जाँच की बात और कार्यवाहियों की ख़ानापूर्ति की शुरुआत हो गई है। ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना पर डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने कहा कि, हमने आपराधिक मामला दर्ज किया है। हमारी फोरेंसिक टीमें यहां हैं। फोरेंसिक साक्ष्य एकत्र करने की प्रक्रिया चल रही है। हम इस बात के लिए प्रतिबद्ध हैं कि हमें उचित जांच करनी चाहिए। हम एक मजबूत मामला दर्ज करने और सच्चाई का पता लगाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अब तक दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।

सियासी आरोप प्रत्यारोप भी शुरू

ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना पर AAP विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा, यह लो-लाइन एरिया है। इस लाइन से पानी बहता है। नाला या सीवर टूट गया है जिसकी वजह से पानी बेसमेंट में भर गया। बचाव और राहत टीमें अपना काम कर रही हैं। भाजपा को भी जवाब देना चाहिए कि उन्होंने क्या किया। पिछले 15 सालों से वे पार्षद हैं, फिर भी नाला क्यों नहीं बनवाया। एक साल में सारे नाले नहीं बन सकते। राजनीति की कोई जरूरत नहीं है, अभी महत्वपूर्ण बच्चों की जान है।

वहीं, इस घटना पर भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, यह बच्चे यहां अपना भविष्य सवांरने आए थे लेकिन दिल्ली की सरकार ने स्थानीय लोगों की एक नहीं सुनी। यहां के विधायक दुर्गेश पाठक से कहा जा रहा था कि वे नाले की सफाई करवाएं लेकिन इसे नहीं करवाया गया। बेसमेंट में पूरा पानी भर चुका है और अंदर के फर्नीचर तैर रहे हैं। इस मृत्यु की जिम्मेदार केजरीवाल सरकार है। एक शव बरामद हुए हैं लेकिन जो परिस्थिति है शायद और भी शव बरामद हो सकते हैं।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं