द लोकतंत्र : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गाँधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए राहुल गांधी को बहुत-बहुत बधाई। सदस्यता खत्म होने पर सभी को खराब लगा था, लेकिन जब सदस्यता बहाल हो गई तो सभी में खुशी है।
राहुल गाँधी के लिए अच्छा फैसला : नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राहुल गांधी के लिए अच्छा फैसला हुआ है। लोकसभा चुनाव के संदर्भ में उन्होंने कहा कि पूरे देश में सभी विपक्षी पार्टियां एक साथ एक जुट होकर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। विपक्षी दल एक साथ आ रहे हैं इसलिए लोग केंद्र के लोग चिंतित हैं। इसके बाद बाकी सब लोग एकजुट होकर देशहित में काम करेंगे।
वहीं, सदस्यता बहाल होने के बाद पहली बार राहुल ने संसद के मानसून सत्र में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने संसद भवन में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद राहुल ने लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा लिया। साथ ही उन्होंने संसद सदस्यता बहाल होने के बाद मीडिया में अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने पत्रकारों के सवालों पर जवाब देते हुए कहा कि आप लोग भी खुश लग रहे हो।
यह भी पढ़ें : अमृत भारत योजना के अन्तर्गत विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त होगा देवरिया सदर रेलवे स्टेशन
बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने मानहानि के एक मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर रोक को लगा दिया था। सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को ‘मोदी सरनेम’ मामले में सजा सुनाई थी, जिसके कारण उनकी संसद सदस्यता भी चली गई थी।