Advertisement Carousel
Chhattisgarh News National

सीएम विष्णु देव साय ने बाबा हरदास राम साहिब जी की 34वीं बरसी पर किया नमन

CM Vishnu Dev Sai paid homage to Baba Hardas Ram Sahib Ji on his 34th death anniversary.

द लोकतंत्र/ रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय देर रात राजधानी रायपुर के देवपुरी स्थित गोदड़ीवाला धाम पहुंचे और संत शिरोमणि बाबा हरदास राम साहिब जी की 34वीं बरसी महोत्सव में शामिल होकर संत परंपरा को नमन किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि संतों के मार्गदर्शन से समाज में सेवा, त्याग और समर्पण की भावना को बढ़ावा मिलता है और यही उनकी शिक्षाओं की सबसे बड़ी धरोहर है।

संत गेला राम साहिब जी की प्रतिमा पर मत्था टेका

मुख्यमंत्री साय ने धाम परिसर में स्थापित संत गेला राम साहिब जी की प्रतिमा के समक्ष मत्था टेककर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि संत परंपरा हमारे समाज की आत्मा है और उनके आशीर्वाद से समाज नई दिशा प्राप्त करता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम साय ने कहा कि उनके लिए यह सौभाग्य की बात है कि उन्हें इस महोत्सव में शामिल होने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि देशभर से आए पूज्य संतों के दर्शन से प्रदेश धन्य हुआ है। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर पधारे सभी संतों का स्वागत और अभिनंदन किया।

बाबा हरदास राम साहिब जी का जीवन सेवा और समर्पण का प्रतीक

मुख्यमंत्री ने कहा कि संत बाबा हरदास राम साहिब जी का संपूर्ण जीवन मानव सेवा, त्याग और समर्पण का प्रेरणास्रोत रहा है। उनकी शिक्षाओं और आदर्शों को जीवंत रखने के लिए धाम परिसर में समय-समय पर नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर, स्वास्थ्य शिविर और रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। यह उनकी सामाजिक सेवा और मानवता के प्रति समर्पण का जीता-जागता उदाहरण है।

सीएम साय ने कहा कि यह बरसी महोत्सव केवल धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह भक्ति, एकता और सामाजिक सेवा का उत्सव भी है। यहां एकत्रित होकर समाज सेवा और आध्यात्मिक शक्ति दोनों का अनुभव होता है।

छत्तीसगढ़: भगवान श्रीराम का ननिहाल

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ माता कौशल्या का मायका और भगवान श्रीराम का ननिहाल है। भगवान राम ने अपने 14 वर्षों के वनवास में से करीब 10 वर्ष छत्तीसगढ़ की धरती पर बिताए। प्रदेशवासी आज भी उन्हें अपना भांजा मानते हैं।

सीएम साय ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार श्रद्धालुओं को भगवान श्रीराम के दर्शन कराने के लिए ‘श्री रामलला दर्शन योजना’ चला रही है। पिछले वर्ष इस योजना के अंतर्गत 22 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने अयोध्या जाकर श्रीरामलला के दर्शन किए। उन्होंने कहा कि सरकार आगे भी इस योजना को और व्यापक स्तर पर जारी रखेगी ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु लाभान्वित हो सकें।

बड़ी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु और जनप्रतिनिधि

बरसी महोत्सव में मुख्यमंत्री के साथ विधायक मोतीलाल साहू, विधायक पुरन्दर मिश्रा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष नंद कुमार साहू, चेम्बर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष अनिल थौरानी, श्री ललित जयसिंह, श्री श्रीचंद सुंदरानी समेत अनेक जनप्रतिनिधि और समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं