Advertisement Carousel
National

सीएम विष्णु देव साय पहुंचे माथमौर गांव, चौपाल लगाकर सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं, कीं बड़ी घोषणाएं

CM Vishnu Dev Sai reached Mathamour village, held a meeting and listened to the problems of the villagers, made big announcements

द लोकतंत्र/ छत्तीसगढ़ : सुशासन तिहार के तीसरे चरण के तहत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय गुरुवार को अचानक मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के ग्राम माथमौर पहुंचे। उनके इस औचक दौरे से गांव में उत्साह की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने पास के फूलों से सुंदर गुलदस्ते बनाकर उनका आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने गांव के बीच स्थित महुआ के पेड़ के नीचे चौपाल लगाई और ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। उन्होंने शासकीय योजनाओं की जमीनी हकीकत जानी और भरोसा दिलाया कि पात्र नवविवाहित महिलाओं को जल्द ही महतारी वंदन योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने ग्राम सरपंचों से प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों की सूची भेजने को कहा।

प्रधानमंत्री आवास योजना और महतारी वंदन योजना पर लिया फीडबैक

सीएम साय ने भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी के जयघोष के साथ चौपाल की शुरुआत की। सरपंच को अपने पास बिठाकर उन्होंने पंचायत की विकास योजनाओं की जानकारी ली। आसपास के गांवों जैसे कोलियारी और कुवांरपुर से भी भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचकर अपनी समस्याएं व मांगें रखीं। चौपाल में मुख्यमंत्री ने राशन दुकान संचालन, प्रधानमंत्री आवास योजना और महतारी वंदन योजना पर फीडबैक लिया। महिलाओं से पूछा कि क्या उन्हें हर माह ₹1000 की राशि समय पर मिल रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार की मंशा हर पात्र व्यक्ति को समय पर लाभ पहुंचाने की है।

मुख्यमंत्री साय ने मौके पर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने कुवांरपुर में 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र की स्थापना और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कई नई सड़कों के निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कुवांरपुर में नायब तहसीलदार कार्यालय हेतु भवन निर्माण की स्वीकृति दी और राजस्व प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के लिए बंदोबस्त कैंप लगाने के निर्देश दिए। माथमौर में सामुदायिक भवन की मंजूरी भी दी गई।

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि जनकपुर में 100 बिस्तरों वाले अस्पताल का निर्माण शीघ्र शुरू होगा, जिससे आदिवासी अंचल के लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी। इस दौरान उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया और उनसे करियर प्लानिंग पर चर्चा की। इस अवसर पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, सचिव डॉ. बसवराजु एस. समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं

This will close in 0 seconds