द लोकतंत्र/ लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रावस्ती में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में तीखा और चेतावनी भरा बयान दिया। सीएम ने कहा, हमें छेड़ोगे तो हम छोड़ेंगे नहीं, आई लव मोहम्मद कह कर तोड़-फोड़ और आगजनी करते हो अगर ऐसे आतंक फैलाओगे तो माँ चंडी छोड़ेंगी नहीं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि किसी की भी धार्मिक आस्था का सम्मान किया जाएगा, लेकिन आस्था की आड़ में सार्वजनिक तोड़फोड़, आगजनी और कानून हाथ में लेने वाले तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।
इनकी गर्मी शांत करने के लिए हमें डेंटिंग-पेंटिंग करनी पड़ती है
योगी ने कहा कि कुछ लोग हैं जिन्हें शांति अच्छी नहीं लगती; जब भी कोई हिंदू पर्व आता है, वे माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं। इनकी गर्मी शांत करने के लिए हमें डेंटिंग-पेंटिंग करनी पड़ती है, उन्होंने कहा और जो लोग बच्चों और महिलाओं को आगे करके हिंसा करते हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
सीएम ने दोहराया कि सरकार सभी समुदायों के साथ सामंजस्य बनाए रखकर विकास कर रही है, लेकिन कुछ ऐसे तत्व हैं जो विकास नहीं, तालिबानी या दारुल इस्लाम जैसी व्यवस्था चाहते हैं और यह स्वीकार्य नहीं होगा।
उपद्रवियों पर बुलडोजर जैसे उचित प्रशासनिक उपाय किए जाएंगे
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पहले ऐसी परिस्थितियों में कांग्रेस, सपा और बहुजन दल उपद्रवियों को संरक्षण देते थे, लेकिन अब ‘डबल इंजन’ की सरकार कठोर कार्रवाई के लिए सक्षम है और आवश्यकता पड़ने पर बुलडोजर जैसे उचित प्रशासनिक उपाय किए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि त्योहारों के दौरान शांति भंग करने वालों को कोई छोड़ा नहीं जाएगा और ऐसे लोगों पर असरकारी और नजीरिए कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसा दुहराया न जा सके।
योगी ने कहा कि प्रशासन ने हर समुदाय को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा है और किसी भी प्रकार का भेदभाव सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्योहार और जन-आकर्षक कार्यक्रमों के समय सुरक्षा कड़ी रखें, इंटरनेट व सोशल मीडिया पर अफवाहों की निगरानी हो और किसी प्रकार की उकसाने वाली रैलियों व अजित कृत्यों पर तुरंत प्रतिबंध व कार्रवाई हो। साथ ही उन्होंने कहा कि पैरवी के साथ अपराधियों को सजा दिलाने का पूरा प्रयास होगा और पीड़ितों को सुरक्षा व न्याय दिलाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।