द लोकतंत्र : लोकसभा चुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं। हालाँकि किसी भी पार्टी ने अकेले के दम पर बहुमत का आँकड़ा पार नहीं किया है। लेकिन साझा तौर पर बीजेपी और उसके घटक दलों (एनडीए) ने बहुमत के आँकड़े को पार करने में सफलता प्राप्त की है। लोकसभा चुनाव में NDA को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद अब सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है।
हम एक मजबूत और प्रभावी विपक्ष साबित होंगे
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने NDA के सरकार बनाने के सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस नेता ने कहा, सच्चाई यह है कि एनडीए गठबंधन के पास संख्या बल है, इसलिए सरकार बनाने के उनके अधिकार पर कोई सवाल ही नहीं उठता और मुझे लगता है कि I.N.D.I.A गठबंधन ने बहुत स्पष्ट रूप से निर्णय लिया है कि इस मामले में ड्रामा करने का कोई मतलब नहीं है। उन्हें सरकार बनाने दीजिए और हम एक मजबूत और प्रभावी विपक्ष साबित होंगे।
यह भी पढ़ें : दिल्ली में AAP अकेले लड़ेगी विधानसभा चुनाव, कहा – कांग्रेस से गठबंधन सिर्फ़ लोकसभा के लिए था
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक सवाल के जवाब में कहा, गठबंधन अपने आप में कोई बुरी चीज नहीं है क्योंकि वे प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी को पिछले दस वर्षों की तुलना में दूसरों के प्रति अधिक जवाबदेह बनाते हैं। पिछले दस वर्षों में हमने जिस तरह का शासन देखा, उसमें कैबिनेट से परामर्श भी नहीं किया गया, यहां तक कि अपने वित्त मंत्री से सलाह भी न लें, यह शैली अब खत्म हो गई है।
बता दें, लोकसभा चुनाव 2024 में NDA को 293 सीटें मिली है, जबकि बीजेपी को अकेले 240 सीटों पर जीत मिली है। वहीं, इंडिया अलायंस को 234 सीटों पर जीत मिली है, जिनमें से अकेले कांग्रेस को 99 सीटें मिली हैं जबकि सपा को 37 और टीएमसी को 29 सीटों पर जीत हासिल हुई है।