द लोकतंत्र : लोकसभा चुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं। एनडीए ने सरकार बनाने के लिए अपनी तैयारियाँ तेज कर दी हैं। वहीं, 99 सीटों पर सिमटी कांग्रेस अब 100 सदस्यीय हो गई है और दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। एक निर्दलीय सांसद के समर्थन से कांग्रेस ने तीन अंकों का आँकड़ा पा लिया है। दरअसल, महाराष्ट्र की सांगली सीट से जीते निर्दलीय उम्मीदवार विशाल पाटिल ने कांग्रेस को अपना समर्थन दे दिया है। मल्लिकार्जुन खरगे से मिलकर उन्होंने अपना समर्थन पत्र सौंपा।
बता दें, सांगली सीट से जीते विशाल पाटिल ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी हालांकि गठबंधन के अन्तर्गत सीट शेयरिंग की वजह से ये सीट उद्धव ठाकरे गुट को मिल गई थी। जिसके बाद विशाल पाटिल ने निर्दलीय सांसद के तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला किया और जीत गये। 18 वीं लोकसभा में अब कांग्रेस की 100 सीटें हो गई हैं। विशाल पाटिल ने एक लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है।
टेक्निकली कांग्रेस 101 सीटों पर
पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में कर दिया था। हालाँकि, यहाँ भी गठबंधन में पूर्णिया सीट कांग्रेस के हिस्से न आकर राजद के हिस्से में आ गई थी और यहाँ से राजद ने बीमा भारती को अपना प्रत्याशी बनाया था। पप्पू यादव ने अंतिम समय तक प्रयास किया कि यह सीट राजद छोड़ दे लेकिन उनकी कोशिशें रंग नहीं ला सकी जिसके बाद उन्होंने भी निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत हासिल की।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा – हम एक मजबूत और प्रभावी विपक्ष साबित होंगे
पप्पू यादव शुरू से ख़ुद को कांग्रेस का सिपाही बताते रहे हैं ऐसे में देर सबेर वह कांग्रेस को समर्थन दे देंगे। राहुल गांधी के चुनाव में रायबरेली में भी पप्पू यादव ने प्रचार के दौरान अपना वक़्त दिया था। बता दें, पूर्णिया में पप्पू यादव ने बीजेपी प्रत्याशी संतोष कुमार पर 30 हजार से ज्यादा मतों से जीत हासिल की है।