द लोकतंत्र : अमेठी और रायबरेली में कांग्रेस द्वारा उम्मीदवारों के ऐलान में हो रही देरी से ख़ुद पार्टी कार्यकर्ताओं का धैर्य खो चुका है। आज अमेठी के गौरीगंज स्थित कांग्रेस दफ़्तर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने टिकट घोषणा को लेकर प्रदर्शन किया। दरअसल, अमेठी और रायबरेली के लिए कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है। सूत्र बताते हैं कि इन दोनों सीटों पर कांग्रेस परिवार के बाहर किसी अन्य को टिकट देने वाली है।
खो रहा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धैर्य
उम्मीदवारों के ऐलान में देरी को देखते हुए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त हो गया है। अमेठी कांग्रेस के कार्यकर्ता कांग्रेस दफ़्तर में दरी बिछाकर धरने पर बैठ गये। कार्यकर्ताओं के हाथ में तख्तियां थीं जिसपर ‘अमेठी मांगे गांधी परिवार’ और ‘अमेठी मांगे राहुल गांधी’ लिखा हुआ था।
दरअसल, अमेठी और रायबरेली दोनों सीटों पर गांधी परिवार का सदस्य लड़ता हुआ आ रहा है। पिछले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी अमेठी से हार गये थे जिसके बाद उन्होंने वायनाड का रुख़ कर लिया था। इस बार भी राहुल वायनाड से उम्मीदवार थे। वहीं, रायबरेली सीट से सांसद राहों सोनिया गांधी के राज्यसभा जाने के बाद यह सीट भी ख़ाली हो गई है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दोनों ने ही यूपी से लड़ने से मना कर दिया है। हालाँकि इस बात में कितनी सच्चाई है वह टिकट जारी होने के बाद ही पता चलेगा।
यह भी पढ़ें : मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका ख़ारिज, जाँच एजेंसी ने बताया था घोटाले का ‘किंगपिन’
अमेठी और रायबेरली दोनों ही सीट पर 20 मई को पांचवें चरण में मतदान होने हैं। नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है ऐसे में उम्मीद जतायी जा रही है कि आज देर शाम या कल कांग्रेस इन दोनों सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगा दे।